Chhindwara News : दुकान लगाने को लेकर 2 पक्षों में हुआ विवाद

चौरई के चमनघाटी में सामने आया मामला, हिंदू संगठन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Chhindwara News : चौरई। दुकान लगाने को लेकर चौरई में दो समुदाय भिड़ गए।

इसके बाद एक समुदाय के युवक ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी।

इससे माहौल गर्मा गया।

देर रात तक हिंदू संगठनों ने चौरई थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध मामला कायम कर लिया।

आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ।

घटना चमनघाटी की बताई जा रही है।

यहां रहने वाले दो लोगों के बीच दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया था।

विवाद इस कदर बढ़ गया कि बाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए।

इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हुई तो काफी लोग चौरई थाने के बाहर जमा हो गए तथा नारेबाजी करने लगे।

बाद में पुलिस ने युवक की शिकायत पर मारपीट करने वाले पर मामला कायम कर लिया है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया था।

हिंदू संगठनों ने इस घटना के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की है हालांकि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया था।

Read More…Chhindwara News : अभियान में सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने किया आव्हान

Read More…Chhindwara News : स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों और सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *