एसपी ने निरीक्षण के दौरान दिए कैमरे कनेक्ट करने के निर्देश
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की निगरानी अब पुलिस कंट्रोल रूम से होगी।
एसपी ने अस्पताल के अधिकारियों से अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रूम के सीसीटीवी रूम से कनेक्ट करने के निर्देश दिए हैं।
इससे अस्पताल की गतिविधियों की निगरानी कंट्रोल रूम से हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने सिविल सर्जन को व्यवस्थाओं में कुछ सुधार के निर्देश दिए है।
जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के उद्देश्य से प्रशासन के अधिकारियों का निरीक्षण जारी है।
इसी क्रम में बुधवार को एसपी मनीष खत्री ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में मरीज और डॉक्टर की सुरक्षा की नजर से शासन के द्वारा विशेष रूप से टीम गठित की गई है जिसके द्वारा लगातार अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है।
एसपी ने अस्पताल में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खासकर एसपी ने सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने और सामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस को दिए।
Read More…Pandhurna News : पांढुर्णा : पुलिया के नीचे गिरी बस, फंसा ड्राइवर
Read More…Chhindwara News : दो बाइक रौंदी, चालक बस छोड़़कर फरार