Chhindwara News : 10 हजार चाहिए तुमको…? रुको कार्रवाई करवाता हूं…

अतिथि शिक्षक से रिश्वत मांगने की शिकायत, सांसद ने कॉल कर फटकारा प्रधानाध्यापक को

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। 10 हजार रुपए चाहिए तुमको, रुको अधिकारी को बोलता हूं, वो कार्रवाई करेंगे तुम्हारे खिलाफ।

ये फटकार सांसद बंटी विवेक साहू ने फोन कॉल पर एक शाला के प्रधानाध्यापक को लगा रहे हैं।

मामला रविवार का है।

सांसद विवेक बंटी साहू ने एक अतिथि शिक्षक से बतौर रिश्वत 10 हजार मांगने वाले प्रधान अध्यापक की फोन पर ही क्लास लगा डाली।

उन्होंने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकारा और कार्रवाई करवाने की बात कही।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, सांसद विवेक बंटी साहू प्रवास पर अमरवाड़ा विधानसभा के धनोरा पहुंचे थे।

यहां उनके कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षक सीमा डेहरिया ने अंडोल स्कूल के प्रधान अध्यापक की शिकायत कर दी।

उन्होंने सांसद को बताया कि स्कूल में रखने के बदले में प्रधान अध्यापक उनसे 10 हजार रुपए मांग रहे हैं।

यह सुनकर विवेक बंटी साहू ने प्रधान अध्यापक को फोन किया और कहा कि यदि इस तरह से काम करोगे तो मुझे तुम्हारे ऊपर कार्रवाई करना पड़ेगी।

मुझे अधिकारी से बोलकर तुम्हारे खिलाफ सख्त एक्शन लेना पड़ेगा।

इसके बाद प्रधान अध्यापक सकपका गए।

बहरहाल, फटकार के बाद प्रधान अध्यापक भी समझ गए कि उनकी दाल अब नहीं गलने वाली।

Read More…Chhindwara News : सज-धजकर पर्यटकों के लिए तैयार हुआ चोपना होम स्टे

Read More…Chhindwara News : जैविक खेती देखने किसान के खेत पहुंचे सांसद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *