Chhindwara News : पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर रहे निष्काशित व्यक्ति : बौद्ध

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में रखी बात

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी को लेकर विवाद अब अदालत में चल रहा है।

ऐसे में पार्टी के अधिकार को लेकर अलग-अलग तरह से दावेदारी हो रही है।

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुखराम बौद्ध और प्रदेश अध्यक्ष जयपाल उइके ने

शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्री उइके ने दावा किया कि पूर्व विधायक और पार्टी संस्थापक मनमोहन शाह बट्टी ने पार्टी का गठन

किया था और अब वर्तमान कार्यकारिणी ही उसके उत्तराधिकारी हैं।

श्री बोद्ध ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग पार्टी के नाम से कोई आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं।

ऐसे में स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं कि उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रकरण क्रमांक

डब्ल्यूपी 082777/2024 में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के नाम से एवं

जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रकरण निराकरण तक पार्टी स्तर पर कोई भी गतिविधि कार्यकलाप

या आयोजन किया जाना विधि विरुद्ध है और न्यायालय की अवमानना है।

पार्टी के नाम से कार्यक्रम में जिन अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है वो पूर्व में पार्टी को

छोड़कर अन्य दलों में कार्य कर रहे हैं।

झमकलाल पर लगाए आरोप

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि पार्टी के नाम से जो आयोजन

करने की तैयारी की जा रही है उसमें झमकलाल सरेयाम का नाम सामने आ रहा है।

उन्होने बताया कि झमकलाल आयोजन के नाम पर चंदा उगाही कर रहा है जिससे पार्टी का नाम खराब हो रहा है।

जबकि झमकलाल सरेयाम को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्काशित किया जा चुका है।

पत्रकार वार्ता में अभागोंपा के पदाधिकारियों ने निष्काशन पत्र भी बताया।

पहले भी लग चुके आरोप

झमकलाल सरेयाम पर उगाही या वसूली के आरोप पहले भी लग चुके हैं।

कुछ वर्ष पहले जिले की सीमा पर स्थित एक गांव के निवासियों ने शिकायत की थी

जिसमें आरोप लगाया गया था कि झमकलाल सरेयाम ने बिजली के खंभे लगवाने के

नाम पर उनसे राशि ली और काम भी नहीं हुआ।

हाईकोर्ट से निरस्त याचिका

पत्रकार वार्ता में बताया गया कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी को अपना बताते हुए झमकलाल सरेयाम

और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

पार्टी के दस्तावेजों की चोरी कर उन्होने याचिका तो लगा दी लेकिन उच्च न्यायालय

जबलपुर ने 21 दिसंबर को इसे निरस्त कर दिया।

अब झमकलाल सरेयाम लोगों को गुमराह कर रहा है।

इसी से संबंधित एक मामला जिला एवं सत्र न्यायालय में भी लंबित है।

अभागोंपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री उइके के मुताबिक पार्टी का पंजीकृत कार्यालय

263 राहुल नगर कोलार रोड भोपाल से संचालित है।

इसी पते पर पत्र व्यवहार निर्वाचन के समस्त दस्तावेज का आदान प्रदान किया जाता है।

पार्टी का आडिट प्रति वर्ष नियम के अनुसार किया जा रहा है।

6 वर्ष की आडिट रिपोर्ट भी न्यायालय में जमा है।

ये रहे मौजूद

पत्रकार वार्ता में अभागोंपा के राष्ट्रीय महासचिव सुखराम बोद्ध, प्रदेश अध्यक्ष जयपाल उईके,

जिलाध्यक्ष अंतान शाह कवरेती, महिला जिला अध्यक्ष किरण कुमरे एवं

जिला उपाध्यक्ष विनीता सल्लाम सहित अन्य मौजूद रहे।

Read More…Kanafoosee : तंबाकू की अवैध कमाई, जमीन में खपाई!

Read More…Chhindwara News : बटकाखापा की पंचायतो में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *