Chhindwara News : गणेशोत्सव : व्यवस्था बनाने यातायात को किया डायवर्ट

पढि़ए कहां से निकलना है और कहां से जाना है

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। गणेशोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। शहर के बाजार में हलचल और भीड़ बढ़ गई है।

इससे यातायात व्यवस्था न लडख़ड़ाए इसलिए प्रशासन और यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है।

इसके तहत कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं।

स्थानीय बुधवारी बाजार, मटका बाजार एवं कुम्हारी मोहल्ला स्थित मूर्ति बाजार से श्रृद्धालुओं द्वारा प्रतिमाएं खरीदी जाती हैं।

इस दौरान बाजार में दोपहिया, चौपहिया एवं भारी वाहनों से लोग गणेश प्रतिमाएं लेने आएंगे।

भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

दिनांक 6, 7 और 8 सितंबर के लिये भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

प्रात: 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

शासकीय कार्यों या अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

पुलिस ने जो पार्किंग व्यवस्था बनाई है उसके अनुसार दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) पार्किंग हल्के, मध्यम, भारी मालवाहक वाहनों की पार्किंग दशहरा मैदान में निर्धारित की गई है।

इस स्थान पर मूर्ति लेने आने वाले वाहन पार्क होंगे तथा मूर्ति तैयार होने पर राजपाल चौक होते हुए मूर्ति बाजार, छापाखाना तक वाहन मूर्ति लेने जा सकेंगे।

मूर्ति लेकर बड़े वाहन छापाखाना, पुराना साहू ज्वेलर्स मालवी पार्क तिराहा, शारदा चौक तिराहा खिरका मोहल्ला चौराहा, पावर हाउस तिराहा दुर्गा चौक मार्ग का उपयोग कर गंतव्य स्थल पहुंचेंगे।

पालिका बाजार बेसमेंट पार्किंग फव्वारा चौक एवं मटका बाजार में गणेश प्रतिमा लेने आने वाले दोपहिया वाहनो की पार्किंग पालिका बाजार बेसमेंट पार्किंग में की जाएगी।

ऐसी होगी डायवर्सन व्यवस्था

हल्के, मध्यम, मालवाहक वाहन पोला ग्राउंड से राजपाल चौक, मिश्रा कालोनी, अंग्रेजी शराब दुकान चौराहा, मालवी पार्क तिराहा, शारदा चौक तिराहा,

खिरका मोहल्ला चौराहा पावर हाउस तिराहा, दुर्गा चौक से गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे।

वाहन पोला ग्राउंड से राजपाल चौक छापाखाना, पुराना साहू ज्वेलर्स मालवी पार्क तिराहा, शारदा चौक तिराहा खिरका मोहल्ला चौराहा पावर हाउस तिराहा दुर्गा चौक से गंतव्य स्थल की ओर निकलेंगे।

दो पहिया वाहन फव्वारा चौक, गोलगंज, छोटी बाजार की ओर या पहाड़े मेडीकल तिराहा छापाखाना चौराहा से नेशनल रेडियोज की ओर तथा पुराना साहू ज्वेलर्स मालवी पार्क तिराहा से गंतव्य स्थल की ओर जायेंगे।

यहां से प्रवेश प्रतिबंधित

अनगढ़ हनुमान मंदिर से मटका बाजार की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

पहाड़े मेडीकल से मटका बाजार की ओर, बनारसी स्वीट्स बुधवारी बाजार तिराहा से मटका बाजार की ओर, छापाखाना से मटका बाजार की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

बड़ी माता मंदिर से फव्वारा चौक की ओर चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

शारदा चौक से राजपाल चौक की ओर चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

राजपाल चौक से पोला ग्राउंड की ओर चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

पालिका बाजार पार्किंग से बुधवारी बाजार की ओर वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

फव्वारा चौक पालिका बाजार चौराहा से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार तीन एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।

Read More…Chhindwara News : अब दयानंद ने पुलिस पेट्रोल पंप के सामने का भरा गड्ढा

ये हैं विशेष रूट एंबुलेंस

फायर ब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

अति आवश्यक परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुंचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

Read More…Kanafoosee : ये अच्छा है! जीता कोई, ऐश ‘बाबूजी की हो गई

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *