Chhindwara News : कार की बोनट में हो रही थी गांजे की तस्करी, 44 किलो जब्त

थुनिया भाट कलां तालाब के पास पकड़ीं तीन कारें, 6 आरोपी गिरफ्तार

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को पकड़ा है।

इनसे 44 किलो गांजा जब्त किया गया है।

मामले में 6 आरोपी पकड़ाए हैं।

तस्करों ने पुलिस से बचने इस बार नया तरीका अपनाया लेकिन फिर भी वे पकड़ा गए।

तस्कर कार के बोनट में रखकर गांजे के पैकेट ले जा रहे थे।

जब्त किए गए गांजे की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस मामले का खुलासा एसपी ने किया।

उन्होने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक सीजी 04 एलजी 2009 में गांजा लाया जा रहा हैं, जिसे सफेद रंग की चैक शर्ट पहने लड़का चला रहा है।

उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी है।

इसके अलावा सफेद रंग की एक अन्य कार एमपी 20 सीई 6155 को नीली जैकेट पहने व्यक्ति चला रहा है।

सूचना पर तत्काल उनि नारायण बघेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई और जांच शुरू कर दी गई।

मुखबिर के बताए स्थान थुनिया भाट कलां तालाब के पास तीन सफेद रंग की कार पुलिस को दिखाई दी।

जहां से घेराबंदी कर 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

ये कर रहे थे तस्करी!

पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें हितेश विश्वकर्मा, हरिकृष्णा राय, अखिलेश रगड़े, किशन सिंह सिद्धू, मनोज पासवान और आदिल अली से पूछताछ की।

वे सभी जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा के निवासी हैं।

उनकी तीनों कारों की तलाशी ली गई, जिसमें एक सफेद रंग की कार से 10 लाख रुपए नकद, सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान भी मिला है।

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

आरोपियों से छह एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया गया है।

Read More…Chhindwara News : नंदू, प्रकाश के जुए की अमरवाड़ा में धूम!

Read More…Chhindwara News : ‘जिंदा’ घर पहुंचा ‘जुआरी’ इधर पुलिस रात भर कुंआ खाली कराती रही पुलिस

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *