Chhindwara News : अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों का अधिकार : बंटी विवेक साहू

जुन्नारदेव के कुकरपानी में लगा स्वास्थ्य शिविर

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार को जुन्नारदेव विधानसभा के कुकरपानी ग्राम पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपचार हेतु मरीजों ने पंजीयन कराया, जिसमें सभी का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।

शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि शिविर को सफल बनाने मे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

जुन्नारदेव विधानसभा के कुकरपानी ग्राम पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होकर अटल जी की जयंती 25 दिसंबर,

तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं के दृष्टि से गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हमारा कुकरपानी गांव जिले का अंतिम गांव है।

यहां के लोगों का भी अधिकार है कि उन्हें अच्छी स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा की सुविधा मिले।

इस उद्देश्य से यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

ग्राम पंचायत कुकरपानी के ग्राम पीपलढाना की पंचायत में पहुंचकर सांसद ने ग्रामवासियों की परेशानियों को जाना।

मोहखेड़ शिविर में 1040 मरीजों का पंजीयन, 954 का उपचार, 86 रेफर

मोहखेड़ के ग्राम बीसापुर कला में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1040 पंजीकृत लोगों की जांच कर बीमारियों का इलाज नि:शुल्क किया गया व दवा वितरित की गई।

नर सेवा ही नारायण सेवा मंत्र के तहत जिले के सुदूर गांव में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां पहले कभी शिविरों का आयोजन नहीं हुआ करता था।

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता था।

सांसद बनने के बाद में आपके बीच पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रहा हूं।

मुझे सांसद बने तीन-चार महीने हुए हैं और तीसरी बार बीसापुर में पहुंचा हूं।

यहां स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच कर लोगों को उपचार किया जा रहा है और यह क्रम निरंतर चलता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें सामाजिक संगठन के साथ-साथ रोटरी क्लब लायंस क्लब और अन्य संस्थाओं की इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका है साथ ही हमारे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

स्वास्थ्य शिविर में जिला भाजपा के महामंत्री राहुल मोहोड, अजय सक्सेना, चंद्र कुमार (चंदू) जैन दीपक खंडेलवाल, सदन साहू संतोष पटेल, दिनेश कांत मालवी, लखन डोंगरे,

मंडल मोहखेड़ अध्यक्ष सदन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे, लखन डोंगरे, श्रीमती ललिता विलास घोंगे, जनपद सदस्य चैतराम अमृते, सरपंच विपिन कराड़े,

कुबेर टेकनकर, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े, सरपंच वेद सिसोदिया, उपसरपंच खेमकरण साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

32 लाख की पेयजल टंकी की सौगात दी

ग्राम बीसापुर कलां में 32 लाख रुपये की लागत से 2.75 लाख लीटर पानी क्षमता की पेयजल टंकी, सेवा सहकारी समिति बीसापुर कलां के बाउंड्री वॉल एवं मुख्य द्वार का गेट 1.50 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

रामपेठ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज

30 सितंबर को सौसर विधानसभा के पीपला नारायणवार मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपेठ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

पीपला नारायणवार मंडल के अध्यक्ष सदानंद डोंगरे ने क्षेत्र के ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने की अपील कि है।

Read More…Chhindwara News : नदी पार कर जिले के आखिरी गांव पहुंचे सांसद, रात्रि विश्राम भी किया

Read More…Chhindwara News : 40 हजार में किया था पत्रकार की जान का सौदा!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *