सांसद बंटी विवेक साहू ने शहीद स्मारक में जलाए दीप
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। महापुरुष और शहीद हमारे देश के गौरव हैं।
देश के लिए उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उनकी प्रेरणा से हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।
उक्त बातें छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू ने दीपावली के अवसर पर कहीं।
वे शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलन करने पहुंचे थे।
सांसद ने देश के महापुरुषों और शहीदों को याद किया।
उन्होंने शहीद स्मारक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और शहीद मेजर अमित ठेंगे के स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाए।
इस दौरान कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, पप्पू ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह, रवि मालवी, अंकित सोलंकी, अंकित तिवारी, लकी पाल, शुभम साहू, बिट्टू भाऊ, निखिल सूर्यवंशी, अनिकेत तिवारी, राजा चरपे, मिलन देशमुख सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पहले नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्मारक में साफ सफाई की और स्मारक को पानी से धोया।
इसके बाद सांसद के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर महापुरुषों पर पुष्प अर्पित किए गए।
Read More…Chhindwara News : ‘लक्ष्मी’ से किया मां का श्रृंगार
Read More…Chhindwara News : ऑपरेशन प्रहार : 1 लाख रुपए का गांजा जब्त