Chhindwara News : आप लोगों के विश्वास को कम नहीं होने दूंगा : सांसद

स्वास्थ्य शिविर में हुआ 884 मरीजों का उपचार, 20 रेफर

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। आप लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे आशीर्वाद दिया है उस विश्वास को कम नहीं होने दूंगा, मेरा फर्ज बनता है कि ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी परेशानी को समझ कर उनकी तकलीफों को दूर करें।

इस उद्देश्य को लेकर हम सब ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की हैं।

सांसद बंटी विवेक साहू ने उमरेठ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर अपने उद्बोधन में व्यक्त किये।

सांसद श्री साहू ने कहा कि 100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य का यह क्रम लगातार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक चलते रहेगा।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर पंजीयन करा रहे हैं।

उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है।

शिविर में कुल 884 मरीजों का पंजीयन हुआ जिसमें पुरुष-512 व महिला-372 शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक लगातार जारी स्वास्थ्य शिविरों से ग्रामीण प्रसन्न और,

वे अपने ही गांव में उपचार करा रहे हैं जिन मरीजों को जांच के दौरान गंभीर परेशानी है उन्हे रेफर कर जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।

शिविर में पहुंच कर सांसद लगातार निगरानी रख रहे हैं।

शिविर में सामाजिक संगठनों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

चिकित्सक भी सेवाभाव से मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

सांसद ने कहा कि आपने अपने बेटे और भाई को जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी पर खरा उतर सकूं यह प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 45 वर्षों में जिले को छला गया था अब काम करने का समय है, मैं काम करने पर विश्वास करता हूं।

उन्होंने शिविर के दौरान जो मांगे की गई है उस पर कहा कि इसके लिए मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से पूरा करवाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विजय झांझरी, उमरेठ मंडल भाजपा के अध्यक्ष कमलेश धुर्वे, श्रीमती ज्योति डेहरिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल,

प्रभुनारायण नेमा, नीरज भरद्वाज, रमेश जखोटिया, वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल सिंघई सहित सामाजिक संगठन के वरिष्ठ और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

आज सिंगोड़ी में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य का क्रम लगातार जारी है।

इसी के तहत अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत सिंगोड़ी में शुक्रवार सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोनू सरस्वार ने क्षेत्र के ग्रामीणों से शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर इलाज कराने कहा है।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथिक के चिकित्सक भी रहेंगे।

सांसद बंटी विवेक साहू के निर्देश पर सभी शिविरों में आयुष की टीम उपस्थित रहेगी और होम्योपैथी चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मरीज उठा सकेंगे।

आयुष विभाग द्वारा सभी शिविर के लिए टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।

Read more…Chhindwara News : दुर्घटना : बाइक भिड़त में एक की मौत

Read More…Chhindwara News : युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली जीवनलीला

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *