Chhindwara News : स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों और सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद

देलाखारी के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 1218 मरीज, 52 मरीजों को किया छिंदवाड़ा रेफर

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी,

की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक निरंतर 100 दिन 100 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत पांचवें दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जुन्नारदेव विधानसभा के देलाखारी में किया गया।

शिविर में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जिले की दूरदराज क्षेत्र की जनता का भी अधिकार है,

कि उन्हें अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा मिले और उनका इलाज अच्छे से हो सके, जब हम शहर में बड़े स्वास्थ्य शिविर लगाते हैं,

तो दूरदराज क्षेत्र के ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती और वे पहुंच नहीं पाते, इसलिए क्यों न हम गांव-गांव पहुंचकर ही उनका इलाज करें और,

बड़ी बीमारी है तो उनकी स्क्रीनिंग करवाकर जिला अस्पताल या नागपुर व भोपाल पहुंचाकर इलाज कराया जाए।

इस इस उद्देश्य को लेकर गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों में समाजसेवी संस्थाओं और चिकित्सकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक यह निरंतर शिविर चलते रहेगा।

उन्होंने कहा कि जिले की जनता ने जो भरपूर आशीर्वाद दिया है तो मेरी भी जिम्मेदारी है कि में उनकी सेवा कर सकूं।

देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी कहते हैं कि मैं प्रधान सेवक हूं।

मैं भी छिंदवाड़ा का सांसद नहीं आपका प्रधान सेवक हूं और जनता की परेशानियां और समस्या दूर करते रहूंगा।

शिविर में कुल 1218 मरीजों का पंजीयन 1218 हुआ जिसमें 1166 मरीजों का उपचार एवं दवा वितरण की गई।

इसी के साथ ही अन्य इलाज के लिए 52 मरीजों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया।

शिविर में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत की अध्यक्ष तुलसा परतेती, नगर पालिका परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले,

मोनू साहू, मनोज भोरे, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, रोटरी क्लब के श्री काले, दिलीप वर्मा, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर कृष्णा हरजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More…Chhindwara News : भारी बारिश के बीच किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस ने भरी हुंकार

Read More…Chhindwara News : अभियान में सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने किया आव्हान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *