Chhindwara News : भारत में माता पिता के बाद गुरु को पूजा जाता है : बंटी विवेक साहू

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। चौरई में नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन चौरई के बाईपास स्थित अन्नपूर्णा लॉन मे किया गया,

जिसमें छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने शिरकत की।

सांसद श्री साहू ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बताया और कहा कि भारतवर्ष में माता-पिता के बाद अगर किसी को पूजा जाता है तो वह गुरु है।

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ा है जोकि एक प्रतिष्ठित शिक्षक, दार्शनिक और भारत के पहले उप राष्ट्रपति थे।

यह दिन छात्रों को अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर देता है।

शिक्षक दिवस पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद और दार्शनिक थे।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू एवं कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे द्वारा क्षेत्र के शिक्षकों की ऊपर फूलों वर्षा कर की गई।

इसके तत्पश्चात अतिथियों और गुरुजनों को फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कैलाश नारायण गौतम व भाजपा नेता सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अतरलाल वर्मा, मुख्य वक्ता डॉ. विनोद मिश्रा अध्यापक जबलपुर, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन,

जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, सौरभ ठाकुर, किसान नेता बंटी पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Read More…Chhindwara News : शिक्षकों के साथ किया विद्यार्थियों का भी सम्मान

Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा में चार लाख नए सदस्य बनाएगी भाजपा : विवेक बंटी साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *