Chhindwara News : ‘जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है’

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजन

Chhindwara News : अमरवाड़ा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में विकासखंड स्तरीय ‘जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है

के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने के लिए अंधविश्वास को खत्म करने वाले वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित प्रयोग वैज्ञानिक नाटक और ,

प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।

इसमें पूरे विकासखंड से 11 शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और,

जिन्होंने वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक करने के लिए अनेक रोमांचित करने वाले प्रयोग के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित एवं प्राचार्य केएल धुर्वे एवं राकेश सोनी के द्वारा किया गया।

इसमें विशेष रूप से निर्णायक की भूमिका में अनिल यादव (उमाशि) तथा श्रीमती सुभा डेहरिया ने प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को चयनित किया।

इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक संचालक अविनाश दीक्षित के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेंद्र चंद्रवंशी, श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती चेतना दुबे, नारायण अहिरवार, धर्मेंद्र मिश्रा, भवानी डेहरिया, पल्लवी जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए और छात्रों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

निर्णायक समिति के द्वारा 10 तारीख को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोगरी,

हाई स्कूल सालीवाडा, हाई स्कूल अकलमा, उच्च. माध्यमिक विद्यालय मरकावाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा के छात्रों को चयनित किया गया।

सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और छात्र-छात्राओं को बधाइयां प्रेषित की।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के विज्ञान शिक्षक गजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।

Read More…Chhindwara News : सांसद ने किया 25 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Read More…Mandideep News : इंडस्ट्रियल एरिया में मिला युवक का शव

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *