कांग्रेस संगठन की बैठकों में भी होंगे सम्मिलित
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा आगमन होने जा रहा है।
आगमन उपरांत नेताद्वय आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही कांग्रेस संगठन की बैठकों में भी सम्मिलित होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ का 19 सितम्बर 2024 को प्रात: 9.45 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा।
आगमन पश्चात नेताद्वय कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की कमलकुंज शिकारपुर में आयोजित विधानसभावार बैठकों में सम्मिलित होंगे।
19 सितम्बर को कमलनाथ व नकुलनाथ प्रात: 10.30 बजे सौंसर विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होंगे।
तदोपरांत प्रात: 11.30 बजे पांढुर्णा विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
दोपहर 12.30 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होने के पश्चात सांय 5.30 बजे छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।
सायं 6.10 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
20 सितम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ प्रात: 10 बजे चौरई विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।
तत्पश्चात प्रात: 11 बजे परासिया विधानसभा, दोपहर 12 बजे जुन्नारदेव विधानसभा की आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे।
अपरान्ह 4.30 बजे जिला पंचायत के कांग्रेस के सदस्यों की बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत सायं 5 बजे नगर निगम छिंदवाड़ा के पार्षद दल की बैठक में सम्मिलित होंगे।
Read More…Chhindwara News : आज छिंदवाड़ा आएंगी गायिका ऋतु पाठक
Read More…Mandideep News : पुलिस ने बताए सोशल मीडिया और मोबाइल से होने वाले अपराधों से बचाव के तरीके