प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- उलझा रहे हैं मोदी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र पूर्व सांसद नकुलनाथ तकरीबन दो माह बाद गुरूवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।
छिंदवाड़ा की धरती पर पैर रखते ही कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता को उलझा रहे हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन इम प्रैक्टिकल बात है।
यदि आज इन्हीं की सरकार का नो कॉन्फिडेंस मोशन आ जाए, तो क्या करेंगे।
कमलनाथ ने कहा- मोदी जी का यह एक और खिलौना है सबको उलझाने के लिए।
राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणी को लेकर कमलनाथ बोले कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है यही सब बचा है जिससे वह जनता को गुमराह कर रहे हैं।
कार्यकारिणी का विस्तार जल्द
जिला कार्यकारिणी को लेकर भी कमलनाथ ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले की कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।
फिलहाल सिर्फ जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष और जिला सेवादल अध्यक्ष ही पद पर बने हुए हैं। शेष पदाधिकारियों को हटा दिया गया है।
श्रीवास्तव नहीं आए नजर
शिकारपुर में पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।
कमलनाथ के सहयोगी आरके मिगलानी भी इस दौरान सक्रिय दिखाई दिए।
कमलनाथ के इस दौरे में कमलनाथ के सबसे पुराने साथी मिगलानी काफी एक्टिव दिखे, जबकि कमलनाथ के निज सहायक रहे संजय श्रीवास्तव और,
उनके साथ साए की तरह रहने वाले मुकेश जाट भी आज नजर नहीं आए जिसके बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हुई शिकायत के चलते उन्हें अलग कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष था और बड़े पैमाने पर उनकी शिकायतें की गई थीं।
मध्यावधि चुनाव के संकेत!
शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कमलनाथ ने मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए है।
दरअसल कमलनाथ ने कांग्रेस पदाधिकारियों और अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते है,
आप सभी कमर कसकर तैयार रहें।
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन के लिए काम करने का आव्हान किया।
इससे पहले उन्होंने सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा भी की।
इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद थे।
कमलनाथ ने सभी पर्यवेक्षकों और पदाधिकारियों से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है, पीछे का सब कुछ भुलाकर नए सिरे से संगठन को तेजी से मजबूत बनाने के लिए जुट जाएं।
Read More…Chhindwara News : सदस्यता अभियान की सांसद ने की समीक्षा
खुलकर रखी अपनी बात
इस बैठक में कांग्रेस पदाधिकािरयों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को सुधारने और संगठन में जो कमी है उसको लेकर खुलकर बात रखी।
इस पर कमलनाथ ने सभी की समस्या को नोट कराते हुए अलग से बात रखने की बात कही।