मंदिर की प्रतिलिपि झांकी हो रही तैयार
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के महाराज इस बार महेश्वर के सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे।
गणराज वेलफेयर सोसाइटी ने इस संबंध में तैयारियां तेज कर दी हैं।
छिंदवाड़ा के महाराजा के प्रबंध कार्यकारिणी समिति वरिष्ठ सदस्य संदीप अग्निहोत्री गणराज संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजाधिराज दक्षिणमुखी,
सिद्धेश्वर भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा का 10 दिवसीय महोत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर तक आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा।
छिंदवाड़ा के महाराजा की दिव्य मूर्ति का नगर आगमन 4 सितंबर को होगा।
षष्ठीमाता मंदिर से बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजे के साथ उनका पंडाल प्रवेश होगा।
छिंदवाड़ा के महाराजा के संस्थापक सदस्य अमित राय एवं इमरत चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष श्री गणेश की स्थापना नर्मदा तट पर स्थित होलकर राजघराने की राजधानी महेश्वर में स्थापित,
प्रथम विश्व विजेता कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के भव्य मंदिर की झांकी की प्रतिलिपि झांकी में होगी।
आयोजन समिति द्वारा विशेष तौर पर संपूर्ण पंडाल को महेश्वर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
वीरांगना अहिल्याबाई होलकर द्वारा महेश्वर में निर्माण किए गए भव्य होलकर द्वार की प्रतिलिपि को महाराजा के मुख्य गेट में स्थापित किया जाएगा।
राजाधिराज भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ ही राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की भी पूर्ण विधि विधान से मूर्ति का पूजन अर्चन का कार्य किया जाएगा।
इस भव्य पंडाल के निर्माण के लिए आयोजन समिति विगत दो माह पूर्व से प्रयास कर रही है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम दिवस से ही महाराजा के दर्शन प्राप्त होंगे।
Read More…Pandurna News : मोहि घाट पर क्यों होते हैं हादसे, जांच करेगा तकनीकी दल
Read More…Pandurna News : नदी में बहे कोटवार और महिला का शव मिला
2 thoughts on “Chhindwara News : महेश्वर के सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा”