मौजूद विद्यार्थी देखकर रह गए हतप्रभ
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके आज (शुक्रवार) दोपहर दो बजे पीजी कॉलेज पहुंचे।
महापौर को अपने बीच पाकर विद्यार्थियों के बीच कौतूहल का माहौल बन गया।
जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक महापौर एक क्लास रूम में दखिल हुए और एक बैंच पर जाकर बैठ गए।
क्लास रूम में मौजूद विद्यार्थी एक दूसरे को प्रश्नात्मक निगाहों से देख रहे थे।
कुछ देर बाद पता चला कि महापौर विक्रम अहाके परीक्षा देने कॉलेज आए हैं।
वे जिस बैंच पर बैठे हैं वह रोल नंबर अनुसार उनकी जगह है।
वे एम.ए. कर रहे हैं और राजनीति शास्त्र विषय की आज परीक्षा देने आए हैं।
प्रश्न पत्र बंटते ही सारा माजरा विद्यार्थियों की समझ में आ गया।
बाइक चलाकर पहुंचे…
महापौर विक्रम अहाके परीक्षा देने सरकारी वाहन से नहीं बल्कि बाइक चलाकर कॉलेज पहुंचे थे।
उन्हें बाइक पर देखकर भी कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थी आश्चर्यचकित थे।
बहरहाल उन्होने सामान्य परीक्षार्थियों की तरह परीक्षा दी और बाइक से ही वापस आ गए।
Read More…Kanafoosee : गंज के तीन व्यापारियों ने उठाए ‘100 करोड़ के सौदे’!!
Read More…Viral News : ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’