सरपंच पति ने थाने में की शिकायत, जिम्मेदारों की संवादहीनता से बनी स्थिति
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया से लगी खिरसाडोह पंचायत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहां तकरीबन तीन माह पहले खनिज विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन जब्त की थी।
उस मशीन को ग्राम पंचायत खिरसाडोह के सुपुर्द कर पास ही एक घर के सामने खेत में खड़ा करवाया गया था।
सुपुर्दगी की बकायदा लिखा पढ़ी भी की गई थी।
अब लगभग एक सप्ताह पहले वह मशीन ‘चोरी’ हो गई है।
चोरी इसलिए क्योंकि उक्त मशीन के संबंध में किसी को जानकारी नहीं है।
मामले की शिकायत खिरसाडोह सरपंच श्रीमति सुप्रिया पंद्राम के पति शिवनंदन पंद्राम ने परासिया थाने में लिखित रूप से की है।
यह शिकायत 30 नवंबर को की गई है।
ये लिखा है शिकायत में…
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में सरपंच ने लिखा है कि ‘ग्राम पंचायत खिरसाडोह में हिताची मशीन 110 दिनांक 28 अगस्त 2024 को पटवारी देवेंद्र साहू और खनन अधिकारी स्नेहा लता ठवरे के द्वारा मुझे सुपुर्द किया गया था।
वह मशीन सुखदेव मर्रापा की घर खड़ी की गई थी।
काफी दिन खड़े रहने के बाद लगभग 6 दिन से वह मशीन वहां से लापता है।
इसकी सूचना थाने में दे रहा हूं।’
अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन
ग्राम पंचायत की सरपंच सुप्रिया पंद्राम के पति शिवनंदन पंद्राम ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि पटवारी देवेंद्र साहू और खनिज विभाग की अधिकारी स्नेह लता ठवरे ने उन्हें मशीन सुपुर्द की थी।
उन्होने अधिकारियों से कहा था कि ‘मैं कब तक मशीन की रखवाली करूं, आप मशीन को उठाकर थाने में खड़ी करवा दीजिए।
अधिकारियों ने उनसे कहा था कि वे जल्द से जल्द मशीन शिफ्ट करवा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सरपंच पति ने कहा कि अधिकारी उनका फोन भी नहीं उठाते।
दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलालुद्दीन पिता मो. इस्लाम नामक व्यक्ति निवासी न्यू चीफ हाउस परासिया ने मशीन किराए पर लेकर अवैध उत्खनन और परिवहन के काम में लगाई थी।
अब जब मशीन ‘चोरी’ की खबर फैली तो जलालुद्दीन भी थाने पहुंचा और उसने भी मशीन चोरी से संबंधित शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है।
जिस घर के सामने खड़ी थी उन्हें भी नहीं मालूम ?
जिस घर के सामने पोकलेन मशीन खड़ी की गई थी उस घर के निवासियों को भी नहीं मालूम कि पोकलेन मशीन कौन ले गया। वे सिर्फ इतना बता पा रहे हैं कि कोई आया था, उसके पास चाबी थी और वो मशीन लेकर चला गया। दरअसल उक्त गरीब परिवार को भी पूरा मामला नहीं मालूम।
Read More…WCL News : CISF ने पकड़ा दो ट्राली अवैध कोयला!
Read More…Chhindwara News : अफसरों ने ही शासन को लगा दिया 25 लाख का चूना!