Chhindwara News : जल महोत्सव से प्रभारी मंत्री को कर दिया गायब!

कार्यक्रम में नहीं दिखी प्रभारी मंत्री की फोटो

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन ने जोर शोर के साथ माचागोरा बांध में जल महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कार्यक्रम भी 20 से शुरू हुआ और 25 दिसंबर तक चलेगा।

शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम के साथ महोत्सव की शुरुआत भी हुई परन्तु पूरे आयोजन के साथ मुख्य कार्यक्रम के मंच में लगाए गए फ्लेक्स में भी प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की फोटो कहीं नजर नहीं आई।

यहां पीएम-सीएम के साथ पर्यटन मंत्री एवं जिले के सांसद की फोटो लगाई गई है जबकि प्रभारी मंत्री की फोटो नहीं लगाई गई।

पूरे मामले पर राजनैतिक अनुभवी जानकार बताते हैं कि प्रोटोकॉल अनुसार जिले में प्रशासन के हर आयोजन में प्रभारी मंत्री को तवज्जो देनी चाहिए परन्तु इतने बड़े आयोजन में प्रभारी मंत्री की अनदेखी अनजाने में हुई या जानबूझकर की गई ये तो समझ से परे होने के साथ ही चिंतन का विषय भी बन गया है।

इधर बड़े प्रशासनिक आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री की अनदेखी की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है।

छिंदवाड़ा में सत्ताधारी दल के नेताओं में वर्चस्व को लेकर होड़ लगी हुई है।

ऐसे में इतने बड़े आयोजन में प्रदेश के अनुभवी सीनियर नेता व जिले के प्रभारी मंत्री को प्राथमिकता नहीं देना राजनैतिक चर्चाओं की सुर्खियों में छाया हुआ है।

इस मामले पर तो कांग्रेसी नेता भी टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं।

Read More…Chhindwara News : तहसीलदार ने माना नक्शा त्रुटिपूर्ण, सीमांकन किया खारिज

Read More…Chhindwara News : ‘मैं किसी के बाप की नौकर नहीं, काम करवाना है तो यहां आओ’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *