Chhindwara News : छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री, समर्थकों ने किया स्वागत

भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावों के बाद एक बार फिर दिखा भारी उत्साह

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावों के बाद एक बार फिर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

कारण है प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का आगमन।

बुधवार को नर्मदापुरम से प्रस्थान कर रात्रि लगभग 8 बजे प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा पहुंचे।

भाजपा कार्यालय में वे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए और जिले की पूरी जानकारी ली।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रभारी मंत्री सिंह शाम तकरीबन 9.30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

वे छिंदवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

आगे के कार्यक्रमों को लेकर मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे।

इसके बाद दोपहर 1 बजे लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग, लंबाई 6.40 किमी एवं प्री-मेट्रिक कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सीसी एवं बीटी रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

जियोस की बैठक रद्द, सिर्फ समीक्षा होगी

दरअसल प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला योजना समिति की बैठक लेना प्रस्तावित की गई थी, लेकिन बैठक को निरस्त कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जियोस की बैठक की जगह विभागीय और विकास सम्बंधित समीक्षा बैठक की जाएगी।

Read More….Chhindwara News : संरकारी संपत्ति की सुरक्षा करते घायल नपा कर्मी उपचार के लिए भी मोहताज

Read More…WCL News : काम बंद तो कमलेश लगा वसूली पर!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *