Chhindwara News : कोयलांचल की समस्याओं को लेकर सांसद ने अधिकारियों से किया वन-टू-वन

नागपुर वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कार्यालय पहुंचकर ली बैठक

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड नागपुर कार्यालय में पहुंचे और,

उन्होंने वेस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक संचालक से छिंदवाड़ा के कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं पर बैठक कर चर्चा की।

बैठक में सांसद ने डब्लूसीएल कोयलांचल क्षेत्र में नई खदानें खुले एवं समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की।

विलय को रोका जाए

सांसद श्री साहू ने अधिकारियों से कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र व पेंच क्षेत्र में विलय किया जाना है।

इससे कर्मचारियों मजदूरों का स्थानांतरण दूसरे क्षेत्र में किया जा रहा है जबकि यहां असीमित कोयले का भंडार उपलब्ध है इसलिए कन्हान क्षेत्र के विलय को रोके जाने की मांग की।

छिंदवाड़ा के अस्पताल पैनल में शामिल किए जाएं

सांसद ने पेंशनर एवं कोयला खान मजदूरों के इलाज पर भी चर्चा की।

उन्होने कहा कि नागपुर एवं बाहर के चिकित्सालय पैनल में है जबकि छिंदवाड़ा के चिकित्सालय को पैनल में शामिल नहीं किया गया।

उन्होंने चिकित्सालय को पैनल में शामिल किए जाने को कहा।

वन पर्यावरण स्वीकृति की जानकारी मांगी

सांसद ने अधिकारियों से जानकारी मांगी कि पेंच की विष्णुपुरी माइंस की पर्यावरण एवं कन्हान क्षेत्र की तानसी और,

मोआरी माइंस की वन पर्यावरण की स्वीकृति की वर्तमान स्थिति क्या है जिस पर अधिकारियों ने प्रकरण लंबित होने की जानकारी दी।

कोयले के विक्रय का ऑक्शन करें

सांसद श्री साहू ने पेंच एरिया वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड छिंदवाड़ा में उत्पादित कोयला के विक्रय हेतु आक्शन प्रारंभ करने को कहा।

इससे छिंदवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्टरों को काम मिल सके।

ठेका मजदूरों की टेंडर की शर्तों में केवल स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देने की बात सांसद ने रखी।

सांसद ने सीएसआर फंड की स्थिति की जानकारी भी मांगी।

खाली जमीन पर स्टेडियम निर्माण करें

खेलों की दृष्टि से पेंच क्षेत्र के डीसी स्कूल परासिया के सामने वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खाली जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किए जाने अधिकारियों के समक्ष सांसद ने प्रस्ताव रखा।

क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए कॉलोनी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने पर चर्चा की जिससे कामगारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

Read More…Mandideep News : अपराधों के खिलाफ लडऩे मददगार होगी सामुदायिक पुलिसिंग : सुराणा

ये भी रहे मौजूद

डब्लूसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय झांझरी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, सत्येन्द्र ठाकुर, विजय पांडे उपस्थित थे।

Read more…Chhindwara News : जनपद अध्यक्ष ने शापिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का किया भूमिपूजन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *