Chhindwara news : सांसद ने किया स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर का निरीक्षण

विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने सीआईआई स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर और अशोक लेलैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया।

इस दौरान सांसद ने परिसर में संचालित हो रहे विभिन्न कोर्सों की जानकारी ली एवं वहां पढऩे वाले छात्रों से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्किल सेंटर से और बच्चों को जोडऩे का प्रयास करने के लिए और नए कोर्स शामिल करने की प्रतिबद्धता दिखाई।

सांसद श्री साहू ने सीआईआई में कोर्स कर रहे छात्रों का क्लास रूम में पहुंच कर उत्साहवर्धन किया।

सांसद ने स्किल सेंटर में और भी कंपनियां जोडऩे के प्रयास करने के साथ की छात्रों के लिए और सुविधाओं को लेकर दिल्ली एवं भोपाल में कोर्सों अधिकारियों मंत्रियों से मुलाकात करने की बात की।

सांसद ने स्टाफ से चर्चा की और जानकारी प्राप्त ली कि कितनी कंपनियां संचालित हैं।

सांसद ने और कंपनियों को जोडऩे के प्रयास करने के लिए स्टाफ से चर्चा की और कहा कि प्रयास करेंगे कि और भी कंपनियां इससे जुड़े जिससे और बच्चे प्रशिक्षण पाकर रोजगार प्राप्त कर सकें।

उल्लेखनीय है की सीआईआई द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में 10 कंपनियां जुड़ी है जिसमें एलएनटी शापूरजी, पालन जी, जेसीबी, टोयोटा, कमिंस, जीएमआर, टाटा स्ट्राइव के सपोर्टेड बाय ताज होटल,

हीरो मारुति सुजुकी ,टाटा स्ट्राइव सपोर्टेड बाय वोल्टास शामिल हैं सांसद ने इसके अलावा और भी कम्पनी जोडऩे के प्रयास की बात की।

इसी के साथ ही अशोक लीलैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान मे भी सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा निरीक्षण किया गया।

संस्थान द्वारा रोजगारउन्मुखी ड्राइविंग का प्रशिक्षण कराने हेतु स्पॉन्सरशिप प्रदान किए जाने के लिए सहयोग करने सांसद से अनुरोध किया गया।

सांसद श्री साहू ने संस्थान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए कहा, संस्थान के प्राचार्य एवं ,

सचिव द्वारा सांसद से यह भी अनुरोध किया कि जिले के जरूरतमंद युवाओं के लिए कोई भी कोर्स की स्पॉन्सरशिप न मिलने के कारण ड्राइविंग संस्थान के कार्यक्रम संचालित नहीं किए जा रहे हैं।

उन्होंने छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र डब्ल्यूसीएल, आरटीओ, एनआरएल, नाबार्ड, एनयुएल आदि के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिलवाने स्पॉन्सरशिप प्रदान करने की मांग की गई,

जिससे कि उक्त संस्थाओं का समस्याओं का समाधान किया जा सके और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक इस संतान को सुचारू रूप से जिले में निर्बाध रूप से संचालित किया जा सकता।

इस अवसर पर सांसद ने पौधरोपण भी किया।

इस दौरान महापौर विक्रम आहके, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय झाझरी, युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना, आशीष कटकवार आदि उपस्थित थे।

Read More…Chhindwara News : आप लोगों के विश्वास को कम नहीं होने दूंगा : सांसद

Read More…Chhindwara News : विघ्नहर्ता, बादशाह और नगर सेठ की निकली शाही सवारी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *