प्रधानमंत्री ने बढ़ावा देने किया है आव्हान
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू अमरवाड़ा विधानसभा के बटकाखापा क्षेत्र के किसान पूनाराम इनवाती के द्वारा की जा रही जैविक खेती को देखने पहुंचे।
सांसद के साथ विधायक कमलेश शाह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने किसानों से अपील की है।
किसान ने सांसद को बताया कि जैविक खेती से उन्हें हर वर्ष लगभग 4 लाख रुपये की बचत की जा रही है।

उनके द्वारा सारी फसल जैविक रूप से तैयार की जा रही है।
सांसद ने जैविक खेती करने पर किसान की प्रशंसा की।
सांसद बंटी विवेक साहू ने सभी किसानों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर किसानों को जैविक खेती की ओर बढऩा चाहिए।
जैविक खेती से न केवल किसानों को लाखों रुपए हर वर्ष की बचत हो रही है बल्कि जैविक अनाज और फल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

स्वास्थ्य शिविर में 208 मरीजों का पंजीयन,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविर का ग्राम अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम धनौरा में 42 वां स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में 208 मरीजों का पंजीयन हुआ और 208 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने छिंदवाड़ा से सिकल सेल की बीमारी को समाप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि आपने अपने बेटे और भाई को सांसद बनाया है तो मेरी जिम्मेदारी है कि मैं भी आपके के बीच में पहुंचकर आपकी समस्या और परेशानी को समझ कर उसे हल करने का काम करूं।
सांसद ने कहा कि जब से प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है तब से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा काम किया जा रहा है,
और इसी का परिणाम है कि आज धनौरा जैसे अस्पताल में पांच डॉक्टर की नियुक्ति की गई है,

उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों की बात सुनकर लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है।
स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से विधायक कमलेश शाह, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, नितिन तिवारी, मंडल अध्यक्ष संतोष यादव,
विनोद चन्द्रवंशी, हरीश साहू, अशोक पालीवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More…Chhindwara News : सावरवानी पहुंचे कलेक्टर; सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म अवार्ड जीतने पर ग्रामीणों को दी बधाई
Read More…Chhindwara News : सज-धजकर पर्यटकों के लिए तैयार हुआ चोपना होम स्टे