कोयलांचल में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को लगेंगे पंख
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोयलांचल के लिए अच्छी खबर है।
परासिया में पेंच क्षेत्र की दो कोयला खदानों के लिए कोयला खदान कंपनी डब्ल्यूसीएल ने साढ़े इक्कीस हजार टन कोयले का ई-आक्शन दिया है।
सांसद विवेक बंटी साहू ने इसके लिए पहल करते हुए डब्लूसीएल के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी।
इस ई-आक्शन से बीते कई महीनों से क्षेत्र में खड़े ट्रकों के पहिए फिर चल पड़ेंगे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को नए पंख लगेंगे।
उरधन कोयला खदान के लिए बीस हजार टन और माथनी की भूमिगत कोयला खदान के लिए पंद्रह सौ टन कोयले का ई-आक्शन कंपनी ने दिया है।
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से कोयला खदानों से कोयले के रोड सेल का ई-आक्शन नहीं आ रहा था, जिसके चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया था।
कई ट्रक मालिकों ने ट्रक बेच दिए थे और कई ट्रक किस्त जमा नहीं होने के कारण सीज कर लिए गए थे।
ऐसे में लंबे समय से ई-आक्शन की मांग की जा रही थी।
बीते दिनों सांसद विवेक बंटी साहू नागपुर वेकोलि मुख्यालय में गए थे और अधिकारियों से चर्चा की थी।
इस चर्चा में उन्होंने कोयला खदानों को चालू करने, नए प्रोजेक्ट स्वीकृत करने और कोयले के सड़क से परिवहन रोड सेल के लिए ई-आक्शन पर चर्चा की थी।
इस पर तत्काल निर्णय कर रोड सेल से परिवहन के लिए साढ़े इक्कीस हजार टन कोयले का ई-आक्शन दिया गया है।
सांसद विवेक बंटी साहू की पहल से कोयले के परिवहन से जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।
इस ऑक्शन से फिलहाल लगभग 45 दिनों तक ट्रकों के पहिए नहीं रुकेंगे और कोयले का परिवहन सुचारू रूप से हो सकेगा।
ट्रक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटी खंडूजा और उनके साथियों ने इस पहल का स्वागत किया है।
Read More…Chhindwara News : देखते ही देखते उफनती नदी में कूद गया युवक
Read More…Chhindwara News : एक दिन में पानी-पानी हो गया जिला