हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया यात्रा का शुभारंभ
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू जनता की खुशहाली के लिए छिंदवाड़ा से जाम सांवली तक पदयात्रा में निकले।
इसके पहले सांसद श्री साहू ने पूजा श्री ज्वेलर्स के सामने स्थित हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान जी से जनता की सुख समृद्धि की कामना की और पदयात्रा प्रारंभ की।
यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के शुभारंभ पर जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व विधायक रमेश दुबे, गंभीर सिंह चौधरी,
उपाध्यक्ष दारा जुनेजा, सौरभ ठाकुर, विजय झांझरी, विजय पांडे, अरविंद राजपूत, अमित सक्सेना, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला,
चंद्रकुमार जैन (चंदू) एवं अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
जनता की खुशहाली के लिए निकले सांसद की इस पदयात्रा को जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने स्वागत किया और आतिशबाजी की।
सांसद के इस कदम की लोगों ने सराहना की। यात्रा के दौरान रास्ते में ग्राम के नागरिकों ने स्वागत किया और सांसद के साथ पदयात्रा में शामिल हुए।
पदयात्रा को लेकर सांसद श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के नागरिकों की सुख शांति और समृद्धि के लिए यह पदयात्रा प्रारंभ की गई है।
सांसद 61 किलो मीटर पैदल चलकर जामसांवली पहुचेंगे।
रास्ते में घायल की मदद जामसावली तक पदयात्रा पर निकले सांसद बंटी विवेक साहू ने यात्रा के दौरान मानवता दिखाते हुए नागपुर मार्ग में वॉटर स्टोन के पास दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत सक्रियता दिखाई और,
पुलिस को सूचना कर तुरंत वाहन उपलब्ध कराकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
Read More…Chhindwara News : संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
Read more…Pandhurna News : कांग्रेस का आरोप : पांढुर्णा से जबलपुर ट्रेन छीन रहे सांसद