सौंसर विधानसभा के गांवो में पहुंचे सांसद
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। ग्राम विकास की नब्ज टटोलने सांसद विवेक बंटी साहू गांव-गांव पहुंच रहे हैं।
छिंदवाड़ा की राजनीति में नवाचार का प्रयोग कर विकास को नई गति देने का पर्याय बन चुके सांसद विवेक बंटी साहू ने मेरा गांव, मेरा सांसद अभियान की शुरुआत की है।
अभियान शुरू करने के पीछे सांसद श्री साहू की मंशा है कि जनता को अपने कार्यों के लिए अपनी परेशानियों के निराकरण के लिए नेताओं के दरवाजे जाने की जरूरत न पड़े,
बल्कि नेता खुद जनता के पास पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनें और उनका निराकरण करें।
सांसद श्री साहू की पहल पर चलाए जा रहे इस अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मौके पर ही सांसद द्वारा समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए जाते हैं।
सांसद के निर्देश पर सरकारी महकमों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहते हैं।
सांसद गांव-गांव जाकर ग्रामीण जनता से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दे रहे हैं।
इसी के तहत शनिवार को सांसद सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सारंगबिहरी, तुर्कीखापा, जाम और रजेगांव पहुंचे थे।
यहां श्री विवेक बंटी साहू ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
अभियान को लेकर ग्रामीण जनों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय मौके पर ही समस्याओं का निराकरण होने से आम ग्रामीण इस अभियान से जुड़कर खुश नजर आ रहा है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसद खुद लोगों की समस्याएं पूछ रहे हैं, रोचक तथ्य यह कि स्कूली बच्चों से भी सांसद सीधा संवाद कर उनकी शिक्षा से संबंधित प्रॉब्लम पूछ कर उनके निराकरण के निर्देश दे रहे हैं।
Read More…Ramakona News : पत्रकार संगठन ने दी फॉगिंग मशीन
25 लाख रुपए से ज्यादा की दी सौगात
मेरा गांव, मेरा सांसद अभियान के तहत सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सारंग बिहरी, तुर्कीखापा, जाम और रजेगांव पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू ने ग्रामीणों को 25 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी।
उन्होंने इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री नाना भाऊ मोहोड, मंडल अध्यक्ष सदन साहू, जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता घोंगे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जगेंद्र अल्डक,
अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, अंत्योदय प्रकोष्ठ जिला संयोजक अरविंद राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष लखनलाल डोंगरे,
सरपंच गणेश फरकरे, मदन साहू, श्रीमती लता सुखदेव साहू, रूखमणी डिगरसे, अशोक घोगरे, विपिन कराड़े, रुपेश कराड़े, अर्जुन पाठे, महेश भादे, रूपेंद्र शेरके, अशोक घोगरे,
सुरेश साहू, सुनील देशमुख, अजय दरवइकर, अजय घटकड़े, राजेश लोखंडे, कुबेर टेकनकर, लीलाधर दरवाइकर,जगदीश पटेलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Read More…Chhindwara News : समाजसेवी ने भरे ओवर ब्रिज के गढ्डे
One thought on “Chhindwara News : सांसद खुद पूछ रहे समस्याएं, अधिकतर का मौके पर हल”