बोले- कलेक्टर की चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के सांसद पुत्र ‘छोटे साहब’ की निगाहें प्रशासन पर ‘तिरछी’ हो गई हैं। वे चुनाव आयोग से कलेक्टी की शिकायत करने जा रहे हैं।
दरअसल, संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के मतदाताओं का अभिमत 19 अप्रैल से ईवीएम में बंद है। मशीनों को सुरक्षार्थ स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
धरमटेकड़ी स्थित शासकीय पीजी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें जिलेभर की मशीनें रखी गई है।
सुरक्षा इंतजामों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को जिले के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ पीजी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने शासन के सम्पूर्ण नियमों का परिपालन करते हुये मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Read More… Gas Consumer News : गैस उपभोक्ता 30 जून से पहले करवा लें ई-केवायसी वरना हो सकते हैं ये नुकसान…
स्क्रीन रूम में पहुंचकर उन्होंने सभी स्क्रीन पर नजर घुमाते हुये देखा कि वे चालू हैं अथवा बंद।
विदित हो कि विगत दिनों अचानक ही स्क्रीन बंद होने का मामला सामने आया था जिसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारीगण वहां पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि स्क्रीन खराब होने के कारण उनमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
Read More… Chhindwara News : चूहों का उत्पात : सिविल सर्जन और आरएमओ को शो कॉज नोटिस
छिंदवाड़ा-पांढुर्ना की सातों विधानसभाओं की ईवीएम रखी गई है। सांसद ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर उन्होंने आवश्यक जानकारी ली।
प्रशासन नहीं दे रहा प्रतिदिन की रिकॉर्डिंग
सांसद ने अवलोकन उपरांत मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रशासन स्ट्रांग रूम की प्रतिदिन की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं करा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन के फुटेज उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया गया था, किन्तु उन्होंने प्रस्तुत आवेदन को संज्ञान में नहीं लिया।
अभी तक फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। फुटेज नहीं देने के सम्बंध में भी कोई स्पष्ट जवाब अथवा कारण उन्होंने नहीं बताया है।
इसीलिये इस मामले की शिकायत अब चुनाव आयोग से की जाएगी।
सांसद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, राजकुमार मिश्रा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
One thought on “Chhindwara News : प्रशासन पर ‘तिरछी’ हुईं ‘छोटे साहब’ की निगाहें!”