हिंदी दिवस से रंग अभियान हुआ शुरू
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्य गंगा छिंदवाड़ा में रंगकर्म के प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं प्रचार के लिए सदैव प्रयासरत रहती है।
इस की प्रयास में नए दर्शकों को रंगमंच से जोडऩे के लिए नाट्यगंगा के द्वारा 200 दिनमें 2000 नए रंग दर्शक बनाने का महा अभियान इस हिन्दी दिवस से प्रारंभ किया।
इन 200 दिनों में संस्था के कलाकार छिंदवाड़ा के गली मोहल्लों में जाकर नाटकों के मंचन कर शहरवासियों को नाटक से जोडऩे का प्रयास करेंगे।
इस अभियान के पहले दिन हिन्दी दिवस पर नाट्य गंगा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोरडोंगरी एवं ,
हिन्दी प्रचारिणी समिति भवन में नाटक वो फिर आएगी का मंचन संस्था अध्यक्ष एवं रंगमंडल गुरू सचिन वर्मा के निर्देषन में किया।
रूसी लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस हास्य नाटक में संस्था की विगत कार्यशाला से प्रशिक्षित कलाकारों गुंजन मेटेकर और पूनम बचले ने अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को चकित कर दिया।
इन दोनों की संवाद अदायगी और उर्जायुक्त अभिनय की सभी उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।
साथ ही संस्था के पुराने कलाकार दानिश अली ने अपने अभिनय से पूरे नाटक को बांधे रखा।
नाटक में हर्ष यादव, अमजद खान, नीता वर्मा, कुलदीप वैद्य, नीरज सैनी, साहिल शाह, फैसल कुरैशी, शेफाली शर्मा, अमित सोनी, राकेश राज, अबीर वर्मा, सोनू बानिया, युवराज जम्होरे आदि ने सहयोग प्रदान किया।
नाटक के पहले मंचन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोरडोंगरी की संकुल प्राचार्य आरती सिंग, प्रधानपाठक डीसी धुर्वे, अवधेश मेहरा,
जयराम सिंग, सरिता पवार, रमेश शर्मा और दूसरे मंचन में हिन्दी प्रचारिणी समति के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रणय नामदेव,
साहित्य सचिव शैलन्द्र तिवारी, डॉ. दिलिप खरे, केके मिश्रा, दिनेश भट्ट, राजकुमार चौहान, मनीषा जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं दर्शक उपस्थित रहे।
Read More…Chhindwara News : स्व. विजेंद्र आमाडारे को किए श्रद्धा सुमन अर्पित