परासिया एसडीएम ने की कार्रवाई, महिला पटवारी भी शामिल
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। राजस्व महा अभियान के अंतर्गत लापरवाही बरतना परासिया के दो पटवारी को महंगा पड़ गया।
दोनों पटवारियों को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है।
काम की समीक्षा में पाया गया कि पटवारी दक्खम शाह नर्रे, के पटवारी हल्का गांव तितरा में प्रगति शून्य है।
पटवारी द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
इससे इन हल्का क्षेत्रों में खसरा ईकेवायसी एवं नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है।
बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरांत भी इनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है।
इसके बाद पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय राजस्व निरीक्षक कार्यालय परासिया नियत किया जाता है।
ईकेवायसी प्रक्रिया के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाली महिला पटवारी ममता उइके ने भी अपने हल्के में लापरवाही की गई थी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय परासिया (कम्प्यूटर कक्ष) नियत किया जाता हैं।
Read More…Chhindwara News : देखते ही देखते 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई महिला
Read More…Pandhurna News : बुजुर्ग गायब, नदी में बहने की आशंका