Chhindwara News : अब दयानंद ने पुलिस पेट्रोल पंप के सामने का भरा गड्ढा

समाजसेवी लगातार चर्चाओं में

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र विशेषकर शहर के मुख्य मार्गो और चौराहों पर जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन लगा रहता है,

जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।

इनकी वजह से आये दिन एक्सीडेंट की घटनायें, वाहन पलटने की सूचना मिल रही है।

बावजूद लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने इन गड्ढों को नहीं भरा।

ऐसा नहीं कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन को आम आदमी की जान की परवाह नहीं है, चाहे लोग मरते रहे।

प्रशासन की इसी लापरवाही के चलते आये दिन वाहन दुर्घटनायें हो रही हैं।

अब इस गंभीर समस्या का हल नगर के समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने निकाला और उनके इस कार्य को देखते हुये ऑटो चालकों ने जानकारी दी कि पुलिस पेट्रोल पंप के ठीक सामने बहुत बड़ा गड्डा हो गया है।

इससे उनके आये दिन ऑटो पलट जाते हैं और कई बार सवारी से भरे ऑटो भी पलट चुके है।

टू व्हीलर, फोर व्हीलर वालों को भी बारिश में यह गड्ढा भरने से इसका अंदाजा नहीं रहता है और उनका वाहन भी गड्ढे में फंस जाता है।

इसे देखते हुये दयानंद ने इस बड़े गड्ढे को भरा।

उन्होने आमजनों से कहा है कि यदि उन्हे ऐसे गड्ढे दिखें तो मानवता के नाते वे स्वयं उन गड्ढों को भरें या फिर उन्हे इसकी जानकारी दें जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।

Read More…Chhindwara News : सचिन वर्मा ने किया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

Read More…Mandideep news : प्रशासन ने पर्वों को लेकर बताई गाइडलाइन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *