एसपी की दो टूक- सड़क जाम करना गैरकानूनी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया विधायक सोहन वाल्मिक को पिछले दिनों एक राजनीतिक ‘स्टंट’ करना महंगा पड़ गया।
पुलिस ने उनके और 40 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 126-2 और गैर कानूनी जमावड़े के लिए 189-2 बीएनएस का प्रकरण कायम किया था।
इससे विधायक नाराज हो गए और सोमवार को एसपी से मुलाकात करने पहुंच गए।
उन्होने पुलिस कार्यप्रणाली के विरुद्ध एसपी के समक्ष नाराजगी जाहिर की।
एसपी मनीष खत्री ने भी उन्हें दो टूक जवाब दे दिया।
एसपी ने उनसे कहा कि सड़क जाम करना गैरकानूनी है।
किसी को भी इसका अधिकार नहीं है।
इस मामले में विधायक की एसपी से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने इस प्रदर्शन को अपनी राजनीति गर्माने के लिए किया।
उनके साथ प्रदर्शन में जो लोग शामिल थे उनमें से गिनती के कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो बाकियों को पूजा से कोई मतलब नहीं था।
वे सिर्फ विधायक के कहने पर भीड़ बढ़ाने पहुंचे थे।
अब विधायक पुलिस पर अपनी ‘खीझ’ उतार रहे हैं।
अपनी बात रखते हुए परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने कहा कि भाजपा सरकार हिंदुओं को त्योहार नहीं मनाने दे रही है।
इस दौरान एसपी से उनकी बातचीत हुई तो एसपी मनीष खत्री ने उनसे दो टूक शब्दों में कहा कि सड़क जाम करना गैरकानूनी है।
यह था विधायक का ‘स्टंट
‘ बता दें कि बीते 6 नवंबर को छठ पूजा के लिए कांग्रेस ने बांध के गेट खोलने के लिए न्यूटन में चक्काजाम किया था।
इसकी अगुवाई विधायक सोहन वाल्मीकि ने की थी, इस प्रदर्शन के दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा था।
एसडीएम के आश्वासन पर चकाजाम खत्म हुआ था।
इसको लेकर अनावश्यक रूप से सड़क पर आवागमन रोकने और गैरकानूनी रूप से एकत्रित होने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
न्यूटन नगर परिषद की अध्यक्ष को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
Read More…Chhindwara News : रोड जब भी बनवाओ, अभी गड्ढे तो भरवा दो साहब!