कल व्यंग की चलेगी पिचकारियां, हास्य की बरसेंगी फुहारें
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सर्द मौसम में हंसी और ठहाकों का खूब चलेगा दौर जब एक ही मंच पर जुटेंगे विश्वविख्यात कवि व कवियत्रियां।
व्यंग की पिचकारियां चलेगी तो बीच-बीच में हास्य के काव्य पाठ उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाएंगे।
18 नवम्बर 2024 को कुछ ऐसा ही माहौल शहर के दशहरा मैदान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में होगा।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य, वीर रस की फुहारें बरसेगी।
विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी सुप्रसिद्ध कविताओं की प्रस्तुति देंगे।
आयोजित कार्यक्रम में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नकुलनाथ उपस्थित रहेंगे।
श्री ओक्टे ने बताया कि नेताद्वय कवि सम्मेलन में सायं 6.30 बजे पहुंचेगे जिसके उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में मातृशक्ति हेतु बैठने की विशेष व्यवस्था बनाई गई है।
ये कवि देंगे प्रस्तुति ख्यातिलब्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, प्रसिद्ध कवि पद्यम डॉ. सुनील जोगी (हास्य), रमेश मुसकान, वीर रस की कवियत्री श्रीमती कविता तिवारी,
लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवयित्री प्रीति पांडे आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगी।
Read More…Chhindwara News : कमलनाथ के जन्मदिन पर श्रोता सुनेंगे कुमार विश्वास को
Read More…WCL News : CISF ने की डंपरों की जांच, कम मिला कोयला!