Chhindwara News : 151 किलो त्रिशूल के साथ निकाली शोभायात्रा

इस बार नेपाल के पशुपतिनाथ में किया जाएगा स्थापित

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। श्री चौरागढ़ बाबा के महादेव मेला भूराभगत, पचमढ़ी देश प्रदेश में अलग स्थान रखता है।

महादेव जी को त्रिशूल अर्पित करने की परम्परा वर्षों से चली आ रही है।

उसी कड़ी में श्री चौरागढ़ पंच कमेटी, श्री बड़ी माता, श्री राम मंदिर छोटी बाजार छिंदवाड़ा के द्वारा त्रिशूल भेंट किया जा रहा है।

गौरतलब है कि संस्था 55 वर्षों से अधिक समय से त्रिशूल समर्पित करती आ रही है।

इस वर्ष भी 151 किलो स्टेनलेस स्टील का त्रिशूल बाबा महादेव को अर्पित किया जा रहा है।

त्रिशूल के साथ श्रद्धालुओं ने भव्य शोभयात्रा निकाली जो शनिवार दोपहर को बजे गाजे बाजे

डीजे की धुन पर बस स्टैंड सहित मुख्य मार्गों से होते हुए गंतव्य पर पहुंची।

श्रद्धालु भूराभगत से चौरागढ़ महादेव की त्रिशूल यात्रा अपने कंधों पर ले कर आरंभ करेंगे।

समिति के श्रद्धालु मिल कर त्रिशूल को दुर्गम पहाडिय़ों से होते हुए चौरागढ़ महादेव को समर्पित करते हैं।

इस वर्ष 2025 का यह त्रिशूल चौरागढ़ महादेव को समर्पित करने के बाद नेपाल के पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग में स्थापित किया जाएगा।

Read More…Chhindwara News : पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर रहे निष्काशित व्यक्ति : बौद्ध

Read More…Chhindwara News : बटकाखापा की पंचायतो में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *