कुसमेली मंडी में 1 लाख 11 हजार 121 रुपए प्रति क्विंटल बिकी मूंग
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कुसमेली मंडी में सोमवार को शुभ मुहूर्त में खरीदी शुरू कर दी गई।
भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी के साथ शुभ मुहूर्त में हमेशा की तरह सबसे पहले मूंग की नीलामी हुई।
शुभमुहूर्त में विधिवत पूजन पं. शांतनु मिश्रा ने करवाया।
पूजन में अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, मंडी सचिव सुरेश परते, राकेश अग्रवाल, सोनू साहू, नरेश साहू, प्रतिभाष शुक्ला शामिल हुए।
इस दौरान उमेश अग्रवाल, नीरज पाटनी, केदार शाह, अशोक संचेती, आशु डागा, नवनीत राठी, संजय शाह, जिग्नेश शाह, दीपू साहू, संजानन्द जैन, दिनेश नेमा, बबलू साहू, प्रकाश साहू, अतिन गरेवाल मौजूद रहे।
किसान को मूंग की 1 लाख 11 हजार 121 रुपए प्रति क्विंटल कीमत मिली।
पहले दिन बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने पहुंचे।
अब मक्का, सोयाबीन और अन्य रबी सीजन की फसलों की खरीदी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली खरीदी के लिए पंचवटी ट्रेडर्स ने बोली लगाई।
मंडी में श्री वीर हनुमान जी के भोग के बाद भंडारा भी हुआ।
Read More…Chhindwara News : जुन्नारदेव में बवाल; आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
Read More…Chhindwara News : आज 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई