Chhindwara News : राजस्व अधिकारी करेंगे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

कलेक्टर ने दिवस वार लगाई ड्यूटी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाएं सुधारने प्रशासन ने एक बार फिर कवायदें शुरू की हैं।

इसके तहत अब राजस्व अधिकारी तय दिवस पर अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे।

मप्र शासन के मुख्य सचिव द्वारा 29 अगस्त 2024 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कालेज में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म,

व हत्या की घटना को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

इन निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में सुरक्षा के उपाय एवं चिकित्सकों की सुरक्षा किए जाने की दृष्टि से रात्रि में औचक निरीक्षण किए जाने व चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की मॉनिटरिंग किए जाने के लिये विभिन्न राजस्व अधिकारियों की निर्धारित दिवस वार ड्यूटी लगाई है।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि औचक निरीक्षण के लिये निर्धारित दिन प्रत्येक सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे व प्रभारी तहसीलदार ग्रामीण छिंदवाड़ा एनएस त्रिपाठी की,

प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर कुमार जैन व तहसीलदार शहर छिंदवाड़ा धर्मेन्द्र चौकसे की,

प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व नायब तहसीलदार ग्रामीण छिंदवाड़ा श्रीमती शीतल चन्द्रवंशी की और,

प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रमेश मेहरा व प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख छिंदवाड़ा पी. पाण्डे की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी जिला चिकित्सालय छिंदवाडा की विशेष सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण ,

एवं विशेषकर रात्रि ड्यूटी करने वाली महिला चिकित्सकों आदि की सुरक्षा में किसी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही निर्धारित किए गये दिवसों में जिला चिकित्सालय का रात्रि के समय औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इसके साथ ही जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More…Mandideep News : प्रभारी जनपद सीईओ का तबादला, कर्मचारी काम पर लौटे

Read More…Mandideep News : 48 करोड़ का रेलवे ओवर ब्रिज बना हादसों का कारण

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *