Chhindwara News : सरपंच ने तालाब में कब्जा कर लगा दी मक्का की फसल!

भ्रष्टाचार का केंद्र बन गई झिरिया ग्राम पंचायत

Chhindwara News : चौरई। भ्रष्टाचार की बहती हुई धारा में जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत झिरिया का एक और नया मामला जुड़ गया है।

जहां एक और प्रदेश सरकार कब्जाधारियों से शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त करवा रही है वहीं दूसरी ओर झिरिया में देखने मिल रहा है कि सरपंच ने स्वयं शासकीय तालाब पर कब्जा कर लिया है।

तालाब में कभी गन्ना लगाया जाता है तो कभी सिजनेबल फसल उगाई जा रही है।

कार्रवाई नहीं होने से सरपंच भी बेखौफ हैं और अपना रौब दिखा रहे हैं।

पूर्व में जब तालाब में गन्ना लगा हुआ था तो ग्रामवासियों ने शिकायत भी की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

उसी के फलस्वरूप वर्तमान में सरपंच के हौसले बुलंद हो गए और तालाब को समतल कर सरपंच द्वारा अब मक्का भी उगाई जा रही है।

Read More…Chhindwara News : सीएम सहित अन्य मंत्रियों से मिले सांसद

लोकायुक्त में भी की गई भ्रष्टाचार की शिकायत!

झिरिया ग्राम पंचायत की कमान वर्षो से एक ही परिवार के हाथों में है।

पूर्व में महिला सरपंच एवं वर्तमान में उनके पति सरपंच है और मजे की बात है कि छोटा भाई ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है।

भ्रष्टाचार को लेकर झिरिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लोकायुक्त एवं जिला पंचायत में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की जांच भी जारी है।

सरपंच की राजनीतिक पकड़ एवं अधिकारियों से साठगांठ मजबूत होने के कारण आज तक झिरिया ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार पर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।

Read More…Chhindwara News : राज्यसभा सांसद चुने जाने पर सांसद ने जॉर्ज कुरियन को दी बधाई

महिला सरपंच के कार्यकाल से चल रहा भ्रष्टाचार खेल!

पूर्व में भी वर्तमान सरपंच की पत्नी सरपंच रह चुकी है जिनका कामकाज वर्तमान सरपंच ही देखते थे।

उसी समय से ही शासकीय तालाब में भी कब्जा है और गोलमाल भी किए गए।

लगातार शिकायतों के बाबजूद भी कार्यवाही नहीं होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

आखिर ऐसा क्या है कि किए गए भ्रष्टाचार के प्रमाण होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के गोलमाल की हर पहलू पर जांच होना चाहिए।

सरपंच ठेकेदारी भी करते हैं।

सारे निर्माण कार्य स्वयं ही करते हैं जो कि घटिया होते हैं पर जिम्मेदार कार्यवाही से परहेज करते हैं।

सरपंच का रौब ऐसा है कि ठेकेदारी कहीं भी करें पंचायत का टैंकर उनकी ठेकेदारी वाली जगह पर ही रहता है।

ग्रामीण भले ही पानी को तरस जाएं पर टैंकर सरपंच की ठेकेदारी से निकल ही नहीं पाता।

Spread The News

One thought on “Chhindwara News : सरपंच ने तालाब में कब्जा कर लगा दी मक्का की फसल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *