कलेक्टर बोले- पर्यटकों को दी जाएगी विशेष छूट
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बुधवार को तामिया के सवारवानी में होमे स्टे के निरीक्षण के दौरान कहा कि छिंदवाड़ा जिले के पर्यटकों को सवारवानी और देवगढ़ के होम स्टे में विशेष छूट दी जाएगी।
यह छूट 30 मई से 20 जून तक मिलेगी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचे और होम स्टे का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने दो होम स्टे के शुभारंभ के दौरान कहा कि छिंदवाड़ा के सावरवानी को मॉडल ग्राम बनाया जायेगा, इसके लिए सभी विभागों के सहयोग किया जाएगा।
पर्यटकों को दें मिलेट्स
पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचे कलेक्टर सिंह ने यहां के सभी होम स्टे संचालकों से बातचीत की और यहां आ रहे पर्यटकों से मिल रहे फीडबैक को जाना।

पर्यटकों के सत्कार, उन्हें दिए जाने वाले भोजन, गांव में पर्यटकों के मनोरंजन व उन्हें विजिट कराए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। होम स्टे में आने वाले पर्यटकों के लिए मिलेट्स प्रदान की जाए।
चौपाल लगाकर लिया फीड बैक

कलेक्टर सिंह ने सावरवानी के ग्रामीणों और युवाओं से चौपाल लगाकर भी चर्चा की और सावरवानी को स्वच्छ और मॉडल गांव बनाने के लिए सभी के विचार जाने।
उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम के युवाओं को उनकी क्षमता और रुचि अनुसार रोजगार से जोड़ा जाए।
पर्यटन ग्राम में सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर तत्काल कार्य किए जाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल, तामिया जनपद के सीईओ संतोष कुमार मांडलिक, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, तहसीलदार तामिया, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी उपस्थित रहे।

अभी हैं 10 होम स्टे
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने प्रदेश के कुछ जिलों के लगभग 100 गांव में पर्यटकों के लिए होम स्टे बनवा रहा है।
छिंदवाड़ा में 9 गांव में कुल 67 होम स्टे बनना है। इनमें सबसे से सवारवानी में 7 और देवगढ़ में 3 होम स्टे बनकर तैयार है। इस होम स्टे में देश दुनिया पर्यटक ग्रामीण परिवेश और प्रकृति का आनंद लेने आते है।
इसकी बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की वेब साइट से ऑन लाइन होती है। होम स्टे का प्रतिदिन 2 हजार रुपए से ३ हजार रुपए तक किराया देना होता है जिसमें पयर्टकों को ग्रामीण पारंपरिक भोजन चाय नाश्ता दिया जाता है।
20 जून तक मिलेगी छूट
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पर्यटन ग्राम देवगढ़ और सावरवानी के10 होम स्टे में छिंदवाड़ा के पर्यटकों को विशेष छूट मिलेगी, जिसका पोस्टर आज सावरवानी में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जारी किया।
छिंदवाड़ा के पर्यटकों को सावरवानी और देवगढ़ में होम स्टे में रहने पर 30 मई से 20 जून 2024 तक विशेष छूट दी जाएगी।
इस छूट का उद्देश्य है कि छिंदवाड़ा के पर्यटक इसका लाभ लें और गर्मियों में यहां के पर्यटन स्थल घूम सकें।
One thought on “Chhindwara News : संवरेगा सावरवानी, बनेगा मॉडल गांव”