Chhindwara News : तीन दिनों तक मनाया जाएगा शिवाजी महाराज का जन्म महोत्सव

डीजे नाइट और आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महोत्सव तीन दिनों तक छिंदवाड़ा में मनाया जाएगा।

इस दौरान डीजे नाइट का आयोजन और मनमोहक आतिशबाजी की भी जाएगी।

इस संबंध में आयोजकों ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

आयोजक शिवाजी भक्त नरेंद्र पटेल, प्रशांत साहू, आकाश बैस, राजा कहार, अक्षय ओक्टे आदि ने बताया कि

छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

महोत्सव 18 फरवरी से शुरू होगा जो 20 फरवरी तक चलेगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जानकारी दी गई कि 18 फरवरी को हिंदू गर्जना रैली निकाली जाएगी।

19 फरवरी को डीजे नाइट, आतिशबाजी और महाआरती का आयोजन किया गया है।

20 फरवरी को भंडारा होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था बनाई जा रही है।

यहां से शुरू होगी रैली

हिंदू गर्जना रैली शाम 5 बजे दादाजी धुनीवाले के मंदिर प्रांगण (राणा लॉन के सामने) से शुरू होगी

जो मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए ईएलसी चौक पहुंचेगी।

झांकी भी होंगी शामिल

हिंदू गर्जना रैली में झांकियां भी शामिल होंगी।

इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ भगवान भोलेनाथ और बजरंग बली की झांकी भी होगी।

रैली ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी।

भंडारा सुबह से…

20 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयोजक भंडारा शुरू कर देंगे। यह भंडारा पूरे दिन चलेगा।

इसकी भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

Read More…Chhindwara News : महापौर पहुंचे पीजी कॉलेज…क्लास रूम में दाखिल हुए और…

Read More…Kanafoosee : गंज के तीन व्यापारियों ने उठाए ‘100 करोड़ के सौदे’!!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *