Chhindwara News : श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट ने बताईं उत्सव की मुख्य तिथियां

कुछ ही देर में शूरू होगी महत्वपूर्ण बैठक

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नवरात्रोत्सव निकट आने पर नगर में भव्य तैयारियों का दौर जारी है।

जैसा सभी जानते हैं मां दुर्गा का जागृत दरबार नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी मंदिर देश भर में मातारानी के भक्तों के बीच एक विशेष स्थान रखता है।

उसी के दृष्टिगत एक विशेष बैठक छोटी बाजार स्थित नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर परिसर में गई है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा बताया गया कि आगामी शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरों से आरंभ हो चुकी हैं।

इसी तारतम्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज 22 सितंबर रविवार रात्रि 9 बजे से रखा गया है।

जिसमें मंदिर ट्रस्ट के समस्त विशेष सहयोगी, ट्रस्ट के सदस्य, मातारानी के सेवादार एवं नगर के नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

साथ ही मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पंडित रामलाल तिवारी ने बताया कि आगामी नवरात्र पर्व को लेकर समस्त भक्तग सही तिथियों को ले कर भ्रमित हैं।

श्री तिवारी ने बताया मंदिर ट्रस्ट उत्सव की मुख्य तिथियां कुछ इस प्रकार रहेंगी।

ये हैं तिथियां

3 अक्टूबर गुरुवार प्रथम दिवस (बैठकी नवरात्रि), 4 अक्टूबर शुक्रवार ( द्वितीय दिवस), 5 अक्टूबर शनिवार (तृतीय दिवस), 6 अक्टूबर रविवार (चतुर्थ दिवस),

7 अक्टूबर सोमवार (पंचम दिवस), 8 अक्टूबर मंगलवार (षष्ठम् दिवस), 9 अक्टूबर बुधवार (सप्तम् दिवस), 10 अक्टूबर गुरुवार (अष्टमी हवन पूजन), 11 (अष्टमी उपरान्त/नवमी तिथी), 12 (दशहरा), 13 मूर्ति विसर्जन (एकादशी)।

ज्योति-कलश स्थापन के लिए पंजीयन शुरू

नवरात्र महापर्व में ज्योति-कलश स्थापन को माता के साक्षात् दर्शन के रूप में माना जाता है।

ज्योति कलश को शुभ्रता का प्रतीक माना जाता है।

हर वर्ष श्री बड़ी माता मंदिर में भी अनेकों कलश स्थापित किए जाते हैं।

इस विषय पर जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट सचिव राजू चरणागर ने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर माता भक्तों के आस्था के प्रतीक दिव्य ज्योति-कलश हमेशा की तरह इस वर्ष भी स्थापित किए जा रहे हैं।

जिसका पंजीयन कार्य अभी चल रहा है।

जो भी भक्त कलश स्थापित करना चाहते हैं वे मंदिर के सेवादारों, पुजारी जी अथवा ट्रस्ट सदस्यों से सम्पर्क कर ई-पेमेंट या नगद भुगतान कर कलश स्थापना करवा सकते हैं।

Read More…Chhindwara News : पत्रकार पर जानलेवा हमले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

Read More…Seoni News : हाफ मैराथन में दौड़े 700 धावक; मानव श्रंखला बनाकर कायम किया वर्ल्ड रिकार्ड

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *