शहर के मुख्य मार्गो के भरे गड्ढे
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। समाजसेवी दयानंद ने हार नहीं मानने का संकल्प लेेते हुये सड़कों के गड्ढों को भरने की मुहिम जारी रखी है। वे सुबह ही इन गड्ढों को भरने निकल जाते हैं।
शहर के मुख्य चौराहे शिवाजी चौक, गुरैया रोड, पोला ग्राउंड के सामने स्थित शासकीय बंगला के पास, इंदिरा तिराहा, पुराना बैल बाजार चौक,
रेल्वे ओवर ब्रिज के गड्ढों को भरा जिससे आम जन के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
उन्होने बताया कि वे इन गड्ढों को भरने के लिये सुबह से ही ईट के टुकड़े एवं बजरी ऑटो में इकट्ठा करने निकल जाते हैं,
और उन्हे एक स्थान पर एकत्रित कर जहां भी गड्ढे दिखते हैं उन्हे भरने का कार्य करते हैं।
ईट और बजरी से किसी प्रकार की दुुर्घटना होने की संभावना नहीं रहती और बारिश में ये दब जाती हैं।
दयानंद ने कहा कि अभी आम रास्तों पर गणेश उत्सव के चलते जहां-तहां भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही लगी रहती है,
ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है।
अब इन गड्ढों को भरने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
Read More…Chhindwara News : स्वयंसेवकों ने परिचर्चा कर साक्षर बनाने लिया संकल्प
Read More…Mandideep News : सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरा पुलिस अमला, चालान भी काटे