जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मामला, एंबुलेंस चालक और नर्स की हुई शिकायत
Chhindwara News : जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
यहां स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किए गए एक मरीज को एंबुलेंस स्टाफ ने यह कहकर ले जाने से मना कर दिया कि मरीज की लंबाई ज्यादा है।
इतना ही नहीं जब स्वास्थ्य केंद्र की डाक्टर ने एंबुलेंस स्टाफ को समझाने का प्रयास किया तो एंबुलेंस चालक और नर्स ने उनके साथ भी अभद्रता की।
जब उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई तब एंबुलेंस चालक ने मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 85 साल की एक बुजुर्ग को सुबह उनके परिजन जुन्नारदेव अस्पताल लेकर आए थे, जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाना था।
इसके लिए 108 को कॉल किया गया। एंबुलेंस चालक और नर्स रविता ऊइके अस्पताल पहुंची तो उन्होंने मरीज को यह कह कर ले जाने से इनकार कर दिया कि मरीज की लंबाई ज्यादा है।
इसकी हालत गंभीर है हम इसे नहीं ले जा सकते। ड्यूटी पर तैनात डॉ. रोमा ने उन्हें कुछ समझाना चाहा तो 108 के स्टाफ ने उनके साथ भी बदतमीजी से बात की।
इसके बाद सीएमएचओ को मामले की शिकायत की गई है।
सीएमएचओ का कहना है कि मामले की शिकायत आई है जल्दी उस पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर जुन्नारदेव के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में सीएमएचओ को पत्र लिखा है संबंधित 108 का चालक और स्टाफ नर्स पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बदतमीजी की और मरीज की जान से खिलवाड़ किया है।
Read More…Chhindwara News : माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का मिला शव
Read More…Chhindwara News : युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत