परासिया में हादसा, 4 घायल, एक जिला अस्पताल रेफर
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया में एक बेकाबू बस ने ‘तांडव’ मचा दिया।
इस बस ने पहले तो राहगीरों को टक्कर मारी फिर एक बोलेरो में जा घुसी।
घटना में 4 लोग घायल हुए हैं।
इनमें 1 की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज के पास रविवार दोपहर लगभग 12 बजे एक बेकाबू बस ने पैदल चल रहे 2 राहगीरों को टक्कर मार दी।
इसके बाद बस एक बोलेरो में जा घुसी।
घटना में 2 राहगीर सहित बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है।
परासिया टीआई श्री मसराम ने बताया कि फरियादी रमेश पिता लखन कहार ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उसने बताया कि रविवार दोपहर को मयूर ट्रेवलर्स की बस क्रमांक एमपी 28 पी 2280 छिंदवाड़ा से पिपरिया जा रही थी।
इस दौरान परासिया के रेलवे अंडर ब्रिज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए।
इसके बाद बस ने बेकाबू होकर पहले पैदल चल रहे राहगीरों को टक्कर मारी।
उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से टकरा कर रुक गई।
ये हुए घायल
इस घटना में सुहागवती पति रमेश कहार देलाखारी, रिजवान पिता शेख कादिर, जितेंद्र पिता मन्नी आर्य जाटाछापर, पूनम पिता सुजीत श्रीवास्तव पगारा,
दुर्गेश पिता रामप्रसाद बाबरिया भमोड़ी और रोशनी पति जसवंत रैकवार निवासी गुढ़ी अम्बाड़ा घायल हो गए।
घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में सभी का इलाज किया गया।
पूनम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
Read More…Chhindwara News : पूर्व एमएलए चौधरी गंभीर सिंह का हार्ट अटैक से निधन
Read More…Chhindwara News : होमगार्ड जवान ने कार को मारी टक्कर, किया हंगामा