औसत से 64 मिमी ज्यादा बारिश हुई, माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले में मंगलवार तड़के से ही बारिश का दौर शुरू हो गया जो रुक रुक कर देर रात तक चला।
इस दौरान बादलों के बरसने की रफ्तार कभी कम तो कभी ज्यादा होती रही। बारिश के चलते माचागोरा डैम का जलस्तर बढ़ गया।
पेंच प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री श्री बेलिया ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम के 6 गेट खोले गए।

इस सीजन में यह दूसरी बार है जब डैम के 6 गेट खोले गए है।
सभी गेट लगभग आधा आधा मीटर खोले गए।
डैम का 625.51 मीटर जल स्तर पहुंच चुका है जबकि डैम का एफआरएल 625.75 मीटर है।
अगर बारिश जारी रही तो और गेट खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है।
जिले में एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है, ऐसे में हर्रई में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है।
जिले में अब तक 64 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।
सबसे ज्यादा बारिश हर्रई में हुई है जहां नदी नाले उफान पर नजर आए।

मौसम विभाग की माने तो छिंदवाड़ा में 7, मोहखेड़ में 0, तामिया में 39, अमरवाड़ा में 18 चौरई में 16 हर्रई में 70 बिछुआ में 12 परासिया में 7 जुन्नारदेव में 27, चांद में 18 उमरेठ में 17 मिली मीटर बारिश हुई है।
बीते वर्ष वर्तमान दिनांक तक 989 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि वर्तमान में 1120 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।
Read More…Kanafoosee : दमदार नहीं ‘दुम’ दार नेता हैं कोयलांचल के बाबूजी…!
तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट
छिंदवाड़ा में अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में छिंदवाड़ा में तेज बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग में लोगों को बारिश से बचने की सलाह दी है।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने भी जलभराव की स्थिति से निपटने कमर कस रखी है।
दूसरी ओर होम गार्ड की रेस्क्यू टीम और पुलिस जवान किसी भी अप्रिय स्थिति से दो-दो हाथ करने तैयार बैठे हैं।
Read More…Chhindwara News : 3 हजार रुपए में बेच रहा था एक यूनिट ब्लड, पकड़ाया