Chhindwara News : नदी पार कर जिले के आखिरी गांव पहुंचे सांसद, रात्रि विश्राम भी किया

ग्रामीण बोले- पहली बार कोई नेता वोट मांगने नहीं, समस्या सुनने आया

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू ‘मेरा गांव, मेरा सांसद’ अभियान के तहत लगातार ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए गांव-गांव पहुंच रहे हैं।

रविवार को वे छिंदवाड़ा जिले के सबसे आखिरी गांव कुकरपानी पहुंचे।

उनके इस दौरे की विशेषता यह थी कि सांसद ने यहां पर घुटने तक बह रही नदी को पार किया और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने यहां रात्रि विश्राम भी किया।

इसके पहले वे ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं जानी।

यह गांव छिंदवाड़ा जिले की नर्मदापुरम सीमा से लगा हुआ है।

ग्राम कुकरपानी में रात्रि में ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उनसे बैठकर बात की।

सांसद दूसरे दिन 28 सितंबर को ग्राम पंचायत टीमरू के ग्रामग्राम पीपलढाना पहुंचे।

यहां पर नदी पार करके जाना पड़ता है।

बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए भी नदी पार करनी पड़ती है।

नदी पर पुल नहीं है।

आंगनवाड़ी भवन नहीं है, शिक्षकों की कमी है।

सांसद को नदी में पुल नहीं होने की जानकारी मिलने पर वे क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ स्वयं पहुंचे और नंगे पांव नदी पार की।

सांसद के इस कदम की ग्रामीण ने सराहना की और माना कि इसके पहले उन्होने ऐसा कोई सांसद नहीं देखा।

संसद ने गांव के स्कूल में पहुंच कर बच्चों से सीधी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी, बच्चों से सीधा संवाद किया और स्कूलों के निरीक्षण दौरान शिक्षकों की कमी को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

अब तक 60 गांव

सांसद बंटी विवेक साहू अब तक 60 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में ‘मेरा गांव मेरा सांसद’ अभियान के तहत जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर चुके हैं।

इन्होंने 16 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की।

टामरू ग्राम पंचायत में पीपला ढाना गांव के बच्चों ने स्कूल जाने में नदी के बाधा बनने की बात कही।

सांसद ने बच्चों के साथ नदी पार की।

आगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों ने कहा कि नेता गांव में सिर्फ वोट मांगने आते हैं, पहली बार कोई नेता समस्या सुनने आए हैं।

Read More…Chhindwara News : स्कूल भवन निर्माण की स्थिति पर जिपं सीईओ नाराज

Read More…Chhindwara News : स्कूल के पास तम्बाकू बेचने वालों पर कार्यवाही

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *