Chhindwara News : गड्ढे में घुसते ही फटा टायर, बाल-बाल बचे कार सवार

अमरवाड़ा में ठेल नदी के पुल पर हादसा, एयर बैग खुलने से बची जानें

Chhindwara News : अमरवाड़ा से लगभग 7 किलोमीटर दूर हर्रई मार्ग पर एक जानलेवा हादसा हो गया।

हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 547 पर ग्राम करबडोल और जुंगावानी के बीच में ठैल नदी के पुल के ऊपरपुल पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं।

इन गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

जानकारी के बावजूद पुल में हुऐ गड्ढों को भरने कोई कवायद प्रशासन नहीं कर रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परासिया निवासी सम्यक जैन नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर कार क्रमांक एमपी 28 जेडडी 9911 से अपने परिवार सहित आ रहे थे।

जब वे ठैल नदी के पुल पर पहुंचे तो उनकी कार का टायर पुल पर बने एक गड्ढे में चला गया।

उसी समय टायर तेज धमाके के साथ फट गया।

इससे कार अनियंत्रित हो गई और रैलिंग से टकरा गई।

कार के एयर बैग खुलने से कार में सवार सम्यक और उनके परिजन सुरक्षित रहे।

उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

गौरतलब है कि ठैल नदी के पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आंखें बंद कर बैठे हैं।

Read More…Chhindwara News : शिवानी को मिला गोल्ड मेडल, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

Read More…Chhindwara News : रीवा एवं शहडोल ट्रेन को छिंदवाड़ा से किया जाए संचालित

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *