महिला के अपशब्द कहने पर आया गुस्सा, चला दी कुल्हाड़ी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। उमरेठ थानांतर्गत एक गांव में दंपती के बीच हो रहे विवाद को सुलाझाने पहुंचे युवक ने ही महिला पर हमला कर दिया।
दरअसल, महिला ने युवक को अपशब्द कह दिए जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने कुल्हाड़ी चला दी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला क्षेत्र के काराबोह के ग्राम जमतरा का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रामकुमार दंपती का विवाद सुलझाने पहुंचा और समझाने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान महिला ने उसे अपशब्द कह दिए।
इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने महिला को कुल्हाड़ी मार दी।
महिला को सिर में चोट आई है, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More…Chhindwara News : मढ़ई में सांसद ने किया अहीरी नृत्य, वीडियो वायरल
Read More…Chhindwara News : सीएमओ जनता को ‘खच्चरों की फौज’ कहती हैं!