Chhindwara News : चोर गिरोह धराया, 10 बाइक जप्त

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है।

आरोपियों से 10 बाइक भी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे यह बाइक अपने शौक पूरे करने के लिए चुराते थे।

चोर आदतन अपराधी नहीं बल्कि पढऩे वाले छात्र हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए बाजार या भीड़ वाले क्षेत्रों में खड़ी बाइक को निशाना बनाते चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालसिंह नामक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने निहाल कोलारे को हिरासत में लिया।

निहाल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी प्रहलाद कहार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की और उसे गुरुदेव धुर्वे को 7 हजार रुपये में बेच दिया।

पुलिस ने गुरुदेव धुर्वे को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।

गुरुदेव ने बताया कि वह राजा उइके और अक्षय मोहने के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से कुल 10 बाइक चोरी कर चुका है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई 10 बाइक कीमती 7 लाख रुपये बरामद कर ली है।

Read More…Chhindwara News : शराबी युवक ने कार से बुजुर्ग को रौंदा!

Read More…Chhindwara News : सड़क हादसे में ड्रग इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *