Chhindwara News : खींचतान से ज्यादा चर्चा में रही ये तस्वीर

पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेता सांसद के साथ मंच पर!

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्राम पंचायत इकलहरा में निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात दी।

श्री साहू ने परासिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत इकलहरा में 15 वें वित्त आयोग की राशि 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी दिन भाजीपानी में सांसद ने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन भी किया।

यहां कुछ पार्टी नेताओं की आपसी खींचतान के चक्कर में एक महिला जनपद पंचायत सदस्य की भाजपा में ज्वाइनिंग नहीं हो सकी।

इस मामले की खासी चर्चा पूरे कोयलांचल में रही, लेकिन एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जो सभी चर्चाओं पर भारी पड़ी।

अब चर्चे इसी तस्वीर के हो रहे हैं।

यह तस्वीर इकलहरा में आयोजित सांसद के कार्यक्रम की है।

इसमें मंच पर बैठे दो भाजपा नेताओं के बीच चल रही कानाफूसी के दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई।

ये नेता हैं भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत विज और परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय।

इकलहरा के कार्यक्रम में दोनों ही नेता सांसद के बगल में जम गए और जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इसे लेकर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सांसद के कार्यक्रम और पार्टी की इज्जत का हवाला देते हुए कुछ नेताओं ने शांत कर दिया।

लेकिन ये बात ज्यादा देर तक अंदर नहीं रह सकी।

आखिरकार कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बोल ही दिया कि जो पार्टी की इज्जत लगातार तार-तार कर रहे हैं उन्हें मंच पर सांसद के बगल में बैठाया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं कि इन कार्यकर्ताओं ने इस तस्वीर को एक बार फिर पूरी डिटेल के साथ राजधानी की ओर ‘रवाना’ कर दिया है।

गौरतलब है कि परमजीत विज और विनोद मालवीय पर जिला भाजपा मंत्री अनुज पाटकर की जासूसी के लिए ‘सुपारी’ दिए जाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

मामले की शिकायत पुलिस तक भी पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पार्टी ने लंबा समय बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है, इसके चलते कार्यकर्ता मुखर होने लगे हैं।

Read More…Chhindwara News : दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन के दौरान बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Read More…Chhindwara News : मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करें : सांसद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *