111 वीं वार्षिक आमसभा में जारी किए आंकड़े, वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ का लाभ
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिंदवाड़ा की 111वी वार्षिक आमसभा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैंक मुख्यालय में संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री सिंह ने विगत वर्षों की तुलना में बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में की गई उल्लेखनीय प्रगति से अवगत कराते हुए अपना प्रशासकीय उद्धोधन दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अंशधारकों का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि ‘मुझे आपके समक्ष बैंक के द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान की गई उल्लेखनीय प्रगति को प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
यह वर्ष बैंक के लिए उल्लेखनीय प्रगति से भरा हुआ रहा है।
बैंक की इस उल्लेखनीय प्रगति में आप सभी अंशधारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके लिए मैं आप सभी को बैंक की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
मैं आपको यह गर्व पूर्वक अवगत कराना चाहूंगा कि बैंक के द्वारा इस वर्ष भी राशि रूपये 05 करोड़ 06 हजार रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
इस प्रकार बैंक 31 मार्च 2024 की स्थिति में राशि 13 करोड़ 37 लाख 30 हजार रूपये के संचित लाभ में है।
बैंक के द्वारा उधारों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 करोड़ 45 लाख रूपये की वृद्धि की है, जिससे जिले के किसानों को अधिक ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऋण एवं अग्रिमों के मामले में बैंक में 1.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
बैंक की उपलब्धियों के संबंध में अनेक सूचकांक हैं, जिन्हें इस वार्षिक विवरण पत्रिका में सूक्ष्मता से देखा जा सकता है, पर इन सबके बावजूद अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें अभी भी ठोस रूप से काम करना शेष है।
‘ बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय कुमार जैन ने वर्ष 2023-24 का वित्तीय पत्रक एवं वर्ष 2024-25 की विकासात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने वर्ष 2024-25 के लिए 153 करोड़ का बजट प्रस्तावित करते हुए बताया कि बैंक ने इस वर्ष अपना 07.50 प्रतिशत एनपीए को घटाकर 7.16 प्रतिशत करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी तरह बैंक ने अपनी कार्यशील पूंजी 1684 करोड़, संचित लाभ 13 करोड़ 37 लाख अर्जित किया है। बैंक ने वर्ष 2024-25 के लिये अंश पूंजी, ऋण वितरण, अमानत वृद्धि, नए कृषकों को सदस्यता सहित कृषि संबद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण का आकर्षक लक्ष्य रखा है।
बैंक द्वारा इस आमसभा में फसलों के विविधिकरण के अंतर्गत कृषि संबद्ध गतिविधियों यथा पशुपालन, ट्रेक्टर-ट्रॉली, ड्रिप, स्प्रिंकलर, मोटर पंप, कुंआ पंप आदि के लिये ऋण वितरण पात्रता अनुसार ऋण स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में 10वे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है।
बैंक ने आगामी वर्ष में अपने विकासात्मक कार्य के लिये 08 प्रस्तावित बजट सहित वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तावित किया था।
बैंक की वार्षिक आमसभा में प्रस्तावित बजट व सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच स्वीकृति दी गई।
बैंक की 26 शाखाएं और उससे संबद्ध 146 समिति जिले भर में कार्य कर रही है।
बैंक की शाखाओं से संबद्ध 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के 235985 सदस्य बैंक की 26 शाखाओं से जुड़े 366140 अमानतदार शासन की योजनाओं एवं बैंक व समितियों की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है।
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री सिंह के निर्देशन में बैंक निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्यालय स्थापना कक्ष प्रभारी श्री विशाल शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बैंक के लेखा कक्ष प्रभारी नीरज जैन ने किया।
Read More…MP Weather Report : 12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
वित्तीय स्थिति पर उल्लेखनीय प्रगति
वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 में बैंक की अंश पूंजी 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गई।
कार्यशील पूंजी में भी वृद्धि देखी गई, 1521 करोड़ रुपये से बढ़कर 1684 करोड़ रुपये हो गई।
वहीं बैंक की कुल आपातकालीन निधि 129 करोड़ रुपये से घटकर 110.32 करोड़ रुपये हो गई।
वार्षिक लाभ-हानि का विवरण भी महत्वपूर्ण बदलाव दिखाता है।
वर्ष 2022-23 में वार्षिक लाभ 3 करोड़ 14 लाख रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 5 करोड़ 6 हजार रुपये हो गया।
संचयित लाभ-हानि में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, जो 13 करोड़ 49 लाख रुपये से घटकर 13 करोड़ 37 लाख रुपये हो गया।
ऋण वितरण में 782 करोड़ रुपये से बढ़कर 800 करोड़ रुपये तक वृद्धि देखी गई।
एनपीए (नॉन-परफार्मिंग एसेट्स) का प्रतिशत वर्ष 2022-23 में 7.50 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 7.16 प्रतिशत हो गया।
नेट एनपीए की राशि भी 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई, जबकि नेट एनपीए का प्रतिशत 3.62 प्रतिशत से बढ़कर 4.02 प्रतिशत हो गया।
112 समितियों को किया सम्मानित
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिंदवाड़ा की शाखाओं से संबद्ध 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों ने तेजी से चल रहे पैक्स कम्प्यूटराइजेशन कार्य को समय सीमा में पूरा कर लिया है।
इस उपलब्धि को मान्यता देने के लिए कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह ने 111वीं वार्षिक आमसभा में 112 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की।
पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के तहत इन समितियों के कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया गया।
इस योजना का उद्देश्य सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन को तेजी से लागू करना है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और पारदर्शिता में सुधार हो सके।
इस योजना के अंतर्गत, समिति के ऑपरेटरों ने निर्धारित समयावधि में कम्प्यूटराइजेशन कार्य को पूरा कर पैक्स को गो लाइव कर दिया।
Read More…Chhindwara News : केंद्रीय मंत्री ने संग्रहालय में त्रुटिरहित निर्माण और उत्कृष्टता पर दिया जोर
इप समितियों का किया सम्मान
जिल समितियों को सम्मानित किया गया उनमें मारई, पिंडरईकला, शिकारपुर, गुरैया, माल्हनवाड़ा, उमरिया इसरा, सेजा,
चन्हियाकलां, सारना, नेर, कपरवाड़ी, भीमालगोंदी, बिछुआ, करेल, खमारपानी, खामरा, मोया, पाथरी, सोनपुर, तुमड़ागही, कुहिया, खापाकलां, पचगांव, मेगदौन,
बांकानागनपुर, चौरई, झिलमिली, समसवाड़ा, कपुरवा, देवरी, साजपानी, नवेगांवकलां, घानाउमरी, छिंदीकामध, धनौरा, परतापुर, सुरलाखापा, डुंगरिया, बोरगांव, खैरीतायगांव, पारइसिंगा,
साईखेड़ा, सावंगा, कुण्डालीकलां, लोधीखेड़ा, घोटी, रंगारी, बैरागढ़, मोरडोंगरी, पाण्ढ़र्णा, पारड़ी, धनपेठ, तेन्डोरी, उमरीकता, राजोराकलां, सिल्लेवानी, गाजनडोह, उमरेठ, रिधोरामेट, पगारा, परासिया,
पलटवाड़ा, खजरीअन्तु, सिन्दरई, कारीडोंगरी, पिपला, ढोकडोह, गांगतवाड़ा, बानाबाकोड़ा, रोहना, भुताई, खुनाझिरकलां, पालाखेड़, बदनूर, सावरी, लावाघोघरी, मैनीखापा,
हिरावाड़ी, जोबनी, सौंसर, रामपेठ, देवी, बेरड़ी, जामसांवली, निमनी, सिवनी, चिचोलीबड़, राजना, लांघा, खैरीपेका, हीवरासेनाडवार, सिराठा, नांदनवाड़ी, मांगुरली, अम्बाड़ा रायबासा, पठारा, धनोरामेट, देलाखारी,
चांवलपानी, छिंदी (पातालकोट), तीगांव, मारूढ़, बनगांव, चिचखेड़ा, नवेगांव गोंड, सारंग बिहरी, उभेगांव, सरोठ, राजेगांव, मोहखेड़, बीसापुर, लिंगा और उमरानाला शामिल हैं।
One thought on “Chhindwara News : संभाग में अव्वल जिला सहकारी बैंक”