Chhindwara News : पर्यटकों को होगी सुविधा; ब्रोशर से मिल जाएगी पूरी जानकारी

कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ ने किया विमोचन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की विशेष जानकारी और फोटोग्राफ से सुसज्जित पर्यटन ब्रोशर का विमोचन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार ने किया।

यह ब्रोशर जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद की पहल पर चार प्रकार में प्रकाशित किया गया है जिसमें पहली बार मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित ग्रामीण होम स्टे को भी शामिल किया गया है।

इस ब्रोशर में जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जैसे देवगढ़, माचागोरा डेम, पेंच नेशनल पार्क, तामिया, पातालकोट और जिले के प्रमुख झरनों, सतपुड़ा की घाटियों तथा विभिन्न देव स्थानों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इन स्थलों को आकर्षक फोटोग्राफ और सूचनाओं के माध्यम से दर्शाया गया है ताकि पर्यटक इन स्थलों की विशेषता और सांस्कृतिक महत्व को समझ सकें।

पर्यटकों की जानकारी और सुविधा के लिए यह ब्रोशर जिले के सभी होम स्टे और प्रमुख होटलों में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसका उद्देश्य छिंदवाड़ा आने वाले पर्यटकों को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है जिससे वे यहां की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा आनंद उठा सकें।

इसके साथ ही इन ब्रोशर को जिले के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य प्रमुख संस्थानों में भी रखा जाएगा ताकि छात्रों और आम नागरिकों को भी छिंदवाड़ा के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके।

विमोचन के इस विशेष अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत और पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी भी उपस्थित रहे।

Read More…Chhindwara News : इस बार ‘कांग्रेसी’ करवाएंगे भाजपा के संगठन चुनाव!

Read More…Chhindwara News : जामसावली मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *