Chhindwara News : गांव में शिविर लगने से ग्रामीणों के लिए उपचार आसान : बंटी विवेक साहू

कपरवाड़ी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 542 मरीज, 81 की जांच, 5 रेफर

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कपरवाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और इलाज कराया।

शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।

मरीज का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की शिविर में 542 मरीजों पंजीयन हुआ जिसमें 537 मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई।

शिविर में 81 की जांच और 5 मरीजों को रेफर किया गया।

सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांव-गांव में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की सभी प्रकार की बीमारियां की जांच कर उपचार किया जा रहा है और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जा रही हैं।

कपरवाडी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि शिविर में सभी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जा रहा है।

मेरी जिम्मेदारी थी कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गांव में ही मिले।

गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगने से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज आसानी से करा पा रहे हैं।

जिन्हें गंभीर समस्या है उन्हें रेफर कर बड़े अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्र कुमार (चंदू) जैन एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पांढुर्णा नगर में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर

सौ दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के तहत 23 सितम्बर को पांढुर्णा नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश कलम्भे ने लोगों से शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर लाभ उठाने कहा है।

Read More…Chhindwara News : श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट ने बताईं उत्सव की मुख्य तिथियां

Read More…Chhindwara News : दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *